विधायक पूर्णिमा साहू ने पीड़ित परिवारों से मिलकर जताई संवेदना, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं जिनमें एक मकान गिरने और दूसरी आगजनी की घटना शामिल है। इन दोनों मामलों में विधायक पूर्णिमा साहू ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए घटनास्थलों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। आज निर्मल नगर में एक पुराना मकान गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक पूर्णिमा साहू तत्काल मौके पर पहुंचीं और प्रभावित परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस हादसे में घायल हुई महिला से उन्होंने एमजीएम अस्पताल जाकर मुलाकात की और चिकित्सकों से समुचित इलाज सुनिश्चित करने का आग्रह किया। अस्पताल अधीक्षक से बातचीत कर उन्होंने इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरतने की बात कही। देर शाम तत्काल राहत के रूप में पीड़ित परिवार को विधायक की ओर से तिरपाल मुहैया कराई गई

विधायक पूर्णिमा साहू ने पीड़ित परिवारों से मिलकर जताई संवेदना, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
जमशेदपुर- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं जिनमें एक मकान गिरने और दूसरी आगजनी की घटना शामिल है। इन दोनों मामलों में विधायक पूर्णिमा साहू ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए घटनास्थलों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। आज निर्मल नगर में एक पुराना मकान गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक पूर्णिमा साहू तत्काल मौके पर पहुंचीं और प्रभावित परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस हादसे में घायल हुई महिला से उन्होंने एमजीएम अस्पताल जाकर मुलाकात की और चिकित्सकों से समुचित इलाज सुनिश्चित करने का आग्रह किया। अस्पताल अधीक्षक से बातचीत कर उन्होंने इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरतने की बात कही। देर शाम तत्काल राहत के रूप में पीड़ित परिवार को विधायक की ओर से तिरपाल मुहैया कराई गई।
वहीं बीते दिनों बागुनहातु रोड नंबर 2 निवासी गोपी नाथ मुखी के घर में आग लगने की घटना से परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। विधायक पूर्णिमा साहू ने वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता की अपील की। उन्होंने परिजनों को आग से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी। वहीं, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया