Uncategorized

उपायुक्त ने मानगो में भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनज़र उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा मानगो क्षेत्र का दौरा कर जलजमाव से प्रभावित इलाकों, स्वर्णरेखा नदी के तटीय क्षेत्रों तथा अन्य संवेदनशील स्थलों का स्थल निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त ने निचले इलाकों में जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा की और जहां तत्काल सुधार की आवश्यकता है वहां संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलजमाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पंप सेट, ट्रैक्टर व सफाईकर्मियों की टीम को सतर्क एवं सक्रिय रखा जाए

उपायुक्त ने मानगो में भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण नगर निकाय पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


जमशेदपुर- लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनज़र उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा मानगो क्षेत्र का दौरा कर जलजमाव से प्रभावित इलाकों, स्वर्णरेखा नदी के तटीय क्षेत्रों तथा अन्य संवेदनशील स्थलों का स्थल निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त ने निचले इलाकों में जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा की और जहां तत्काल सुधार की आवश्यकता है वहां संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलजमाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पंप सेट, ट्रैक्टर व सफाईकर्मियों की टीम को सतर्क एवं सक्रिय रखा जाए।


उन्होंने नगर निकाय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, जलभराव की शिकायतों का त्वरित निवारण हो, तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया जाए और आपदा से निपटने हेतु कंट्रोल रूम को चौबीसों घंटे सक्रिय रखा जाए। मानगो नगर निगम में कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए पालीवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आपात स्थिति में सम्पर्क करें

7004549847 (सुबह 6 से अपराह्न 2 बजे तक)

9031542938(अपराह्न 2 से रात्रि 10 बजे तक)

7488676759 (रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक)


उपायुक्त ने जिलावासियों से भी अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, नदी किनारे न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। जिला प्रशासन हर स्थिति पर निगरानी रखे हुए है तथा आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपात स्थिति में जिला स्तरीय कंट्रोल 0657-2444233 पर जरूर सम्पर्क करें।

स्वर्णरेखा और खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!