उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई पोटका के चाटीकोचा गांव के पुनर्वास हेतु बैठक प्रशासन के पदाधिकारी और यूसीआईएल के प्रतिनिधि हुए शामिल

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई पोटका के चाटीकोचा गांव के पुनर्वास हेतु बैठक प्रशासन के पदाधिकारी और यूसीआईएल के प्रतिनिधि हुए शामिल
जमशेदपुर- पोटका प्रखंड के चाटीकोचा गांव में यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के प्रोजेक्ट से प्रभावित ग्रामीणों के पुनर्वास को लेकर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चाटीकोचा के परिवारों के पुनर्वास से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि यांत्रिकी विभाग प्रोजेक्ट का प्रारूप एवं प्राक्कलन तैयार करे, जिसमें विस्थापित परिवारों की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ स्थानीय सामाजिक भावनाओं का भी समुचित ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर प्रतिवेदन समर्पित किया जाए।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं यूसीआईएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की जायज़ मांगों, जरूरतों एवं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए समन्वय बनाकर पुनर्वास प्रक्रिया को शीघ्रातिशीघ्र और संतुलित रूप से आगे बढ़ाया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो
इस बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद अनुमंडल पदाधिकारी (घाटशिला) सुनील चंद्र, मुसाबनी एवं पोटका के अंचल अधिकारी, तथा यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।