उप विकास आयुक्त ने गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखण्ड में अबुआ आवास एवं बिरसा हरित ग्राम योजना का किया निरीक्षण
अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को समयबद्ध ढंग से आवास निर्माण हेतु सहयोग एवं निगरानी के निर्देश दिए गए, वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत बागवानी कार्यों को आजीविका संवर्धन का सशक्त माध्यम बताते हुए उसकी सतत निगरानी एवं देखरेख के निर्देश भी दिए गए

उप विकास आयुक्त ने गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखण्ड में अबुआ आवास एवं बिरसा हरित ग्राम योजना का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर- उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने
गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत एडलबेड़ा ग्राम का भ्रमण कर अबुआ आवास योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत किए जा रहे आम बागवानी तथा मिश्रित बागवानी कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत कर योजनाओं के लाभ, कार्यान्वयन की स्थिति एवं जमीनी प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्तापूर्ण कार्य के संबंध में पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को समयबद्ध ढंग से आवास निर्माण हेतु सहयोग एवं निगरानी के निर्देश दिए गए, वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत बागवानी कार्यों को आजीविका संवर्धन का सशक्त माध्यम बताते हुए उसकी सतत निगरानी एवं देखरेख के निर्देश भी दिए गए
साथ ही अबुआ आवास योजना में जीओ टैग नहीं करने वाले 30 पंचायतों को सोमवार तक जीओ टैगिंग कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया अन्यथा संबंधित पंचायतों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई। निर्देश दिया गया कि लाभुकों के आवास की प्रगति की रीयल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी