थाना स्तर पर प्रत्येक गुरुवार को आयोजित हो रहा भूमि विवाद समाधान दिवस, आमजन की जमीन से जुड़ी समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान
पूर्वी सिंहभूम जिले में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार थाना स्तर पर प्रत्येक गुरुवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को भूमि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित समाधान प्रदान करना है ताकि अनावश्यक विवाद की स्थितियों से बचा जा सके

थाना स्तर पर प्रत्येक गुरुवार को आयोजित हो रहा भूमि विवाद समाधान दिवस, आमजन की जमीन से जुड़ी समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान
जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिले में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार थाना स्तर पर प्रत्येक गुरुवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को भूमि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित समाधान प्रदान करना है ताकि अनावश्यक विवाद की स्थितियों से बचा जा सके।
अब तक जिले में भूमि विवाद समाधान दिवस के तहत कुल 428 मामलों की सुनवाई की जा चुकी है, जिनमें से 284 मामलों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया गया है। आज आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों में से लगभग 50 प्रतिशत मामलों का निष्पादन मौके पर ही किया गया, जिससे लोगों को त्वरित राहत मिली।
इस शिविर के माध्यम से जिला प्रशासन संबंधित थाना क्षेत्र के अंचल अधिकारियों, राजस्व उपनिरीक्षकों, अंचल निरीक्षकों तथा पुलिस पदाधिकारियों की सहभागिता से टीम बनाकर मामलों की संयुक्त जांच और निष्पादन सुनिश्चित कर रहा है यह एक समन्वित प्रयास है, जो पुलिस एवं राजस्व विभाग के तालमेल से विवादों को जड़ से समाप्त करने की दिशा में प्रभावी सिद्ध हो रहा है।
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भूमि विवाद समाधान दिवस के दौरान प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध ढंग से निष्पादन सुनिश्चित करें, साथ ही प्रत्येक मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच कर समाधान करें। आम नागरिकों से अपील है कि भूमि विवाद से संबंधित अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु अपने नजदीकी थाना में आयोजित होने वाले गुरुवार के शिविरों में भाग लें और दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर लाभ उठाएं