Uncategorized
सर्कस धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहा है – पूर्णिमा दास साहू
सर्कस को बचाने और बढाने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए जिससे बच्चे सर्कस को देखें सर्कस से किसी के चेहरे पर हंसी आती है और किसी को रोजगार प्राप्त होता है टीवी और मोबाईल से बेहतर मनोरंजन का साधन सर्कस है जिसे बचाने के लिए सरकार को सार्थक पहल और प्रयास करनी चाहिए

जमशेदपुर- आज गोलमुरी सर्कस मैदान में जमशेदपुर पूर्वी विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कोलकाता की रोलेक्स सर्कस का फीता काट कर उदघाटन किया
जमशेदपुर पूर्वी विधायक पूर्णिमा दास साहू ने अपने संबोधन में कहा कि सर्कस धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहा है पूर्व में सर्कस का बडे़ पैमाने पर आयोजन
/wp-content/uploads/2025/06/IMG-20250629-WA0314-300×169.jpg” alt=”” width=”300″ height=”169″ class=”alignnone size-medium wp-image-7212″ />
होता था और क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलता था विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि क्षेत्र की जनता भी जानती है कि सर्कस धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहा है टीवी और मोबाईल पर मनोरंजन के रूप में बच्चे लगे रहते हैं सर्कस को बढाने के लिए सरकार को कुछ पहल करना चाहिए


सर्कस को बचाने के लिए कुछ कदम आगे बढाना चाहिए और कुछ सकारात्मक पहल करनी चाहिए श्री मती साहू ने कहा कि सर्कस को बचाने और बढाने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए जिससे बच्चे सर्कस को देखें सर्कस से किसी के चेहरे पर हंसी आती है और किसी को रोजगार प्राप्त होता है टीवी और मोबाईल से बेहतर मनोरंजन का साधन सर्कस है जिसे बचाने के लिए सरकार को सार्थक पहल और प्रयास करनी चाहिए


श्रीमती साहू ने कहा कि सर्कस में सुरक्षा के दृष्टि से व्यापक इंतजाम करने की जरूरत है और लाइटों को बढाने की आवश्यकता है श्रीमती साहू ने कहा कि अगनिशामन यंत्र की भरपूर व्यवस्था की गई है
सर्कस के मैनेजर ने बताया कि सर्कस में करीब अस्सी कर्मचारी कार्यरत हैं इस सर्कस में विभिन्न प्रदेशों के खेलाडी कार्यरत हैं जमशेदपुर में सर्कस एक महीने रहेगी और जनता के भीड़ को देखते हुए आगे बढाने पर भी विचार किया जा सकता है उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं आज सर्कस उदघाटन के दिन आम जनमानस की भीड़ काफी अधिक थी