संगठन सृजन बैठक में मुहल्ला कमिटी बुथ कमिटी गठन, जनसमस्या में इंटरमीडिएट के छात्रों का एडमिशन मामला को आनन्द बिहारी दुबे उपायुक्त के समक्ष उठायेंगे – जिला कांग्रेस
बिरसानगर मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत मण्डल कमिटी के गठन संबंधित बैठक का आयोजन बिरसानगर मण्डल अध्यक्ष गुरुपदो गोराई के अध्यक्षता में बारीडीह कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई

संगठन सृजन बैठक में मुहल्ला कमिटी बुथ कमिटी गठन, जनसमस्या में इंटरमीडिएट के छात्रों का एडमिशन मामला को आनन्द बिहारी दुबे उपायुक्त के समक्ष उठायेंगे – जिला कांग्रेस
जमशेदपुर बारीडीह – बिरसानगर मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत मण्डल कमिटी के गठन संबंधित बैठक का आयोजन बिरसानगर मण्डल अध्यक्ष गुरुपदो गोराई के अध्यक्षता में बारीडीह कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। संगठन सृजन बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखण्ड पर्यवेक्षक सामंता कुमार सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने मण्डल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि बिरसानगर क्षेत्र में मुहल्ला कमिटी एवं बुथ कमिटी का गठन तेज गति से निर्माण करें। नये लोगों को जोड़कर संगठन का विस्तार करें।
बैठक में जनसमस्याओं को रखते हुए लोगों ने कहा कि एका एक इंटरमीडिएट के छात्रों का एडमिशन काॅलेजों में रोक दिया गया है। जिसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो गया है तथा इंटरमीडिएट के शिक्षकों का नियोजन भी खतरे में आ गई है। इस विषय पर जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि छात्रों के एडमिशन एवं शिक्षकों के नियोजन के सम्बन्ध में जिले के उपायुक्त से 28 जून को सुबह 12:00 बजे मिलेंगे। उन्हें जिला कांग्रेस कमिटी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मांग पत्र सौंप कर वार्ता करेगी।
बैठक को पर्यवेक्षक सामंता कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बिरसानगर के सभी जोन में सम्पर्क अभियान चलाकर संगठन को मजबूती प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे पर्यवेक्षक सामंता कुमार, मण्डल अध्यक्ष गुरुपदो गोराई, जिला सचिव गीता सिंह, मीना नाग, वीणा नाग, हरिहर प्रसाद सहित बडे संख्या में मण्डल कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।