मानगो उलीडीह खनका रोड़ में गिरा बिजली का पोल चौबीस घंटे से आवागमन ठप्प बिजली विभाग बना मुकदर्शक — विकास सिंह
मानगो खनका रोड उलीडीह के रोड में बिजली के पोल गिरने से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है । स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से किया लेकिन चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग केवल मुकदर्शक बना हुआ है अभी तक विभाग के तरफ से कोई पहल नहीं की गई

मानगो उलीडीह खनका रोड़ में गिरा बिजली का पोल
चौबीस घंटे से आवागमन ठप्प बिजली विभाग बना मुकदर्शक — विकास सिंह
जमशेदपुर- मानगो खनका रोड उलीडीह के रोड में बिजली के पोल गिरने से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है । स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से किया लेकिन चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग केवल मुकदर्शक बना हुआ है अभी तक विभाग के तरफ से कोई पहल नहीं की गई भारी बारिश के कारण चारों ओर सभी स्थल गीले रहने के कारण लोगों को बिजली के झटके से बड़ी घटना होने का भय सता रहा है स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया विकास सिंह ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को गिरे हुए पोल की तस्वीर भेज कर कहा की स्थानीय लोग जान हथेली में रखकर मजबूरन उस सड़क से कभी कबार गुजर रहे हैं विभाग कहां है पता नहीं ? विकास सिंह ने विभागीय अधिकारियों को इस जानलेवा खतरे से लोगों को अविलंब निजात दिलाने की बात कही