मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मूल प्रमाण पत्र सोनारी मार्केट में हुआ गुम
सोनारी का रहने वाले कुमार अभिषेक का मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट का मूल प्रमाण पत्र सोनारी मार्केट में कहीं गुम हो गया है कुमार अभिषेक के पिता का नाम उमा नाथ है जिनका पता निम्न प्रकार है हाउस नंबर 49, बी-ब्लॉक, अपर सोनारी, पोस्ट + थाना : सोनारी, जमशेदपुर, जिला पूर्वी सिंहभूम, पिन कोड 831011 है। वहीं अभिषेक ने बताया कि वह बीते 21 जून 2025 को शाम 7 बजे फोटो कॉपी कराने के लिए सोनारी मार्केट जा रहा था तभी मेरा मूल प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र दसवीं और बारहवीं कक्षा का था जो सोनारी मार्केट एरिया में ही कहीं गिर गया और खो गया है

मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मूल प्रमाण पत्र सोनारी मार्केट में हुआ गुम
जमशेदपुर – सोनारी का रहने वाले कुमार अभिषेक का मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट का मूल प्रमाण पत्र सोनारी मार्केट में कहीं गुम हो गया है कुमार अभिषेक के पिता का नाम उमा नाथ है जिनका पता निम्न प्रकार है हाउस नंबर 49, बी-ब्लॉक, अपर सोनारी, पोस्ट + थाना : सोनारी, जमशेदपुर, जिला पूर्वी सिंहभूम, पिन कोड 831011 है। वहीं अभिषेक ने बताया कि वह बीते 21 जून 2025 को शाम 7 बजे फोटो कॉपी कराने के लिए सोनारी मार्केट जा रहा था तभी मेरा मूल प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र दसवीं और बारहवीं कक्षा का था जो सोनारी मार्केट एरिया में ही कहीं गिर गया और खो गया है। अभिषेक का कहना है कि उपरोक्त दस्तावेजों को खोजने के लिए काफी प्रयास करने के बावजूद उक्त दस्तावेजों का पता नहीं लगा सका । सर्टिफिकेट गुम होने की सूचना कुमार अभिषेक ने सोनारी थाना को भी लिखित रूप से दे दी है।