Uncategorized

लोयोला स्कूल टेल्को में एकल गायन प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन

लोयोला स्कूल टेल्को के सीनियर स्कूल हॉल में आज सुबह संगीत की मधुर लहरियों के बीच एंटरटेनमेंट क्लब द्वारा सोनिक एकल गायन प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन किया गया यह बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने अपनी गायन प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया

लोयोला स्कूल टेल्को में एकल गायन प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन

जमशेदपुर- लोयोला स्कूल टेल्को के सीनियर स्कूल हॉल में आज सुबह संगीत की मधुर लहरियों के बीच एंटरटेनमेंट क्लब द्वारा सोनिक एकल गायन प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन किया गया यह बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने अपनी गायन प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया
कार्यक्रम की शुरुआत उत्साही उदघोषिका संध्या कुमारी द्वारा की गई, जिन्होंने अपने जोशीले शब्दों में सभी उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए कहा, “संगीत आत्मा की भाषा है और आज हम उस जादू के साक्षी बनने जा रहे हैं, जिसे हमारे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की आवाज़ें रचेंगी

इसके बाद त्रिशा रॉय ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम एंटरटेनमेंट क्लब के मध्यस्थता – श्री सौरभ, सुश्री ऋचा , सुश्री दीप्ति और सुश्री नीलम के सक्षम मार्गदर्शन में संचालित हुआ, जिनके प्रयासों से यह आयोजन अत्यंत सफल और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ। निर्णायकगण: श्रीमती मौसमी एवं श्रीमती कंचन तिर्की, श्रीमती रेशमा एवं सुश्री अन्ना एवं श्री रोहित
प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया:

प्रथम श्रेणी 1: कक्षा 4 एवं 5, द्वितीय श्रेणी 2: कक्षा 6 एवं 7, तृतीय श्रेणी 3: कक्षा 8, 9 एवं 10
सबसे छोटे प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। बढ़ते आत्मविश्वास और नवोदित संगीत प्रतिभा के साथ इन छात्रों ने सुर, ताल और ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुतियाँ दीं।
कक्षा आठवीं, नौवीं तथा दसवीं के छात्रों ने अपनी परिपक्व गायन कला और प्रभावशाली मंच उपस्थिति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर श्रेणी के बाद लघु विश्राम भी रखा गया जिससे दर्शक प्रस्तुतियों का आनंद पूर्ण रूप से ले सकें।
प्रधानाचार्या महोदया ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब कला और शिक्षा का सुंदर संगम हो। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए सतत प्रेरित किया।
इसके पश्चात परिणामों की घोषणा की गई, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। विजेताओं के नाम सुनते ही पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे :
श्रेणी 1 : कक्षा 4 एवं 5 प्रथम स्थान
―सिंथिया चाकी (कक्षा 5 ‘स’)
―शिबांसु पांगराही (कक्षा 4 ‘ब’) द्वितीय स्थान
―प्रिन्सिपिया बोस (कक्षा 4 ‘अ’) तृतीय स्थान
―वरुष्का (कक्षा 4 ‘अ’) ―विवान (कक्षा 5 ‘ब’) श्रेणी 2 : कक्षा 6 एवं 7
प्रथम स्थान
―यथार्थ दास (कक्षा 6 ‘अ’), ―जे. जेफ्थाह ब्रेनार्ड (कक्षा 7 ‘अ’), द्वितीय स्थान, ―ऐशले रेयान सिसिंगी (कक्षा 7 ‘स’) तृतीय स्थान
श्रेणी 3 : कक्षा 8, 9 एवं 10 – प्रथम स्थान ―अदिति राज (कक्षा 10 ‘ब’), द्वितीय स्थान -―सेबास्टियन कच्छप (कक्षा 10 ‘अ’), ―अशुतोष सिंह (कक्षा 10 ‘स’) तृतीय स्थान ―शिफा मिंज (कक्षा 9 ‘स’)
निहारिका नंदी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए स्कूल प्रशासन, निर्णायकों, शिक्षकों, आयोजकों व सभी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए योगदान के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।
निर्णायक मंडल में शिक्षिका सुश्री अन्ना,, श्री रोहित , श्रीमती कंचन तिर्की और श्रीमती रेश्मा रोडरिक्स ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती चरणजीत ओसान, समन्वयक शिक्षिका श्रीमती जीनत मारिया सुन्डी, शिक्षिका श्रीमती रेशमा रोडरिक्स एवं कोषाध्यक्ष फादर जेरी का विशेष योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन लोयोला एंथम के साथ हुआ, जिसमें सभी ने खड़े होकर अपने विद्यालय के प्रति सम्मान और एकता भाव व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!