खनन विभाग की कार्रवाई में बालू लदा वाहन जप्त
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनिज परिवहन, भंडारण और उत्खनन के विरुद्ध जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु दिनांक 28.06.2025 की मध्य रात्रि में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया

खनन विभाग की कार्रवाई में बालू लदा वाहन जप्त
जमशेदपुर- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनिज परिवहन, भंडारण और उत्खनन के विरुद्ध जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु दिनांक 28.06.2025 की मध्य रात्रि में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया
इस अभियान के दौरान मानगो थाना क्षेत्र में बालू खनिज का अवैध परिवहन करते हुए एक वाहन संख्या JH05DH – 0750 को पकड़ा गया। जांच के क्रम में वाहन से संबंधित किसी प्रकार की वैध अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं की गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि बालू का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा था।
उक्त वाहन को जप्त करते हुए मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि आगे भी अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु जिले भर में सतत निगरानी एवं छापेमारी अभियान जारी रहेगा