Uncategorized
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मानसिक गुलामी के शिकार और सबसे असफल मंत्री हैं,जमाई टोला/आयोग बिहार में है झारखंड में नहीं
लालू प्रसाद यादव के सामने गिरिराज सिंह का राजनैतिक हैसियत शून्य- कैलाश यादव

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मानसिक गुलामी के शिकार और सबसे असफल मंत्री हैं,जमाई टोला/आयोग बिहार में है झारखंड में नहीं
जमशेदपुर- आज प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा झारखंड को बालू के ढेर पर एवं जमाई टोला और लालूजी को मुंगेरी लाल के हसीन सपने की बात कहने पर कड़ा प्रहार किया है
राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह देश के सबसे असफल मंत्री हैं बीजेपी के कम आरएसएस के विचारधारा को आगे बढ़ाने की बात करते हैं गिरिराज सिंह जैसे नेताओं का लालू प्रसाद यादव के सामने कोई हैसियत नहीं वे राजनीतिक तड़ीपार नेता के रूप में जाने जाते हैं
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कृष्ण वंशज हैं उनका परिवार एक चट्टान की तरह मजबूत है देश के सबसे शक्तिशाली परिवार है उनका एकता और विचारधारा देश की राजनीति में एक मिशाल है
लालू प्रसाद यादव का मुकाबला करने के लिए बीजेपी आरएसएस वर्षों से प्रयास कर रही है लेकिन आज तक सफल नहीं हो पाया
गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री की हैसियत से बिहार झारखंड में एक भी उद्योग कारखाना नहीं लगाया यह वर्तमान परिस्थिति में मानसिक रोग से ग्रसित हैं
गिरिराज सिंह को ज्ञात होना चाहिए कि जमाई आयोग और जमाई टोला का गठन बिहार में हुआ है जिसका मुखिया अचेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जीतन राम मांझी लोजपा/ रामविलास अशोक चौधरी का दामाद सभी आयोग में शामिल किए गए हैं इसलिए गिरिराज सिंह का झारखंड में जमाई टोला की बात कहना बिल्कुल बेमानी है
श्री यादव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक असफल मंत्री और मानसिक गुलामी के शिकार एवं गिरिराज सिंह का लालू यादव के सामने राजनैतिक हैसियत शून्य है