Uncategorized

झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने परिसदन सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने सभापति एवं बरही विधायक मनोज यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की इस अवसर पर समिति के सदस्य विधायक सुखराम उरांव, नमन विक्सल कोंगाड़ी, अमित यादव तथा समीर मोहंती उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, डीडीसी नागेन्द्र पासवान सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे

झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने परिसदन सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर-झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने सभापति एवं बरही विधायक मनोज यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की इस अवसर पर समिति के सदस्य विधायक सुखराम उरांव, नमन विक्सल कोंगाड़ी, अमित यादव तथा समीर मोहंती उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, डीडीसी नागेन्द्र पासवान सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे

बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं एवं वित्तीय प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। समिति ने योजनाओं की प्रगति, बजट उपयोग, पारदर्शिता एवं जनहित में क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक धन का सदुपयोग सुनिश्चित करते हुए सभी योजनाएं तय समयसीमा के भीतर पूर्ण हों बैठक में विशेष रूप से वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2018-19 तक विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं में व्यय और वित्तीय प्रबंधन की समीक्षा की गई। साथ ही समिति द्वारा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विशेष बल देते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। सभापति ने कहा कि लोकहित के कार्यों में विभागीय समन्वय और बेहतर निगरानी से और अधिक पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता लाई जा सकती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!