जद (यू) उलीडीह थाना समिति ने उलीडीह डिमना बस्ती, झारखंड कॉलोनी, साधु कॉलोनी इत्यादि इलाकों में किया तूफानी दौरा. संपर्क, समस्या, समाधान अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं को जाना
जद (यू) मानगो थाना समिति ने क्षेत्र में संपर्क– समस्या– समाधान अभियान के तहत भ्रमण किया जनसमस्याओं का अवलोकन किया

जद (यू) उलीडीह थाना समिति ने उलीडीह डिमना बस्ती, झारखंड कॉलोनी, साधु कॉलोनी इत्यादि इलाकों में किया तूफानी दौरा. संपर्क, समस्या, समाधान अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं को जाना
जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति के तत्वाधान में आज डिमना बस्ती, झारखंड कॉलोनी, साधु कॉलोनी, हयात नगर इत्यादि इलाकों में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व जद (यू) उलीडीह समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने किया और इस अभियान में मुख्य रूप से जदयू जिला प्रवक्ता आकाश शाह उपस्थित रहे.
जद (यू) नेताओं ने सभी इलाकों में भ्रमण कर वहां के स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया और उनके क्षेत्र की जनसमस्याओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की. लोगों ने बताया की कई क्षेत्रों की सड़कें पूरी तरह से खस्ताहाल है जिस पर आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है, कई नालियां टूटी हुई और गंदगी– कूड़े से बजाबजा रही है, बिजली के तार बांस के सहारे पर झूल रहे है, इलाके में स्ट्रीट लाइट का भारी अभाव है.
लोगों ने बताया कि कई स्थानों पर नाली जाम रहने और अतिक्रमित हो जाने के कारण सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. बीते दिनों आई भारी वर्षा के बाद कई स्थानों पर जल निकासी बाधित होने से गालियां जलमग्न हो गई थी. जिससे मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. जिसे देखते हुए क्षेत्र में नालियों की मरम्मत एवं सफाई, गली– मोहोल्लों में सघन सफाई अभियान, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फोगिंग की जरूरत है.
जद (यू) नेताओं ने बताए गए सभी समस्याओं को सूचीबद्ध किया और स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया की यथाशीघ्र सभी समस्याओं के बारे में मानगो नगर निगम और बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो यह सुनिश्चित किया जाएगा.
इस दौरान मुख्य रूप से जद (यू) उलीडीह थाना समिति के महामंत्री शंकर बनर्जी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव विजेंद्र सिंह सुनील महतो, सागर दत्ता, प्रवीणदर राम, निरज सिंह, योगेंद्र साहू, मनोज राय, मनोज ओझा आदि उपस्थित थे
जद (यू) मानगो थाना समिति ने क्षेत्र में संपर्क– समस्या– समाधान अभियान के तहत भ्रमण किया जनसमस्याओं का अवलोकन किया
जमशेदपुर – जनता दल (यू) मानगों थाना क्षेत्र समिति के अध्यक्ष लालू गौड़ के नेतृत्व मे मानगो के बालेश्वर पथ, मून सिटी सहित अन्य आस पास के इलाकों में व्यापक संपर्क, समस्या, समाधान अभियान चलाया गया. इस अभियान में मुख्य रूप से जद (यू) पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत जिला समिति के कई पदाधिकारी शामिल हुए
जद (यू) नेताओं ने भारी वर्षा के बाद मानगों थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त इलाकों का भ्रमण कर वहां के स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया और उनके इलाके की समस्याओं से रूबरू हुए.
संवाद के क्रम में मुख्य समस्या के रूप में बड़े नालों की सफाई न होने की बात सामने आई. भारी वर्षा के बाद भी नालों में कचड़ा का अंबार लगा हुआ है.
क्षेत्र में दूसरी मुख्य समस्या पेयजल आपूर्ति के सप्लाई में प्रेशर नहीं होना के कारण पर्याप्त जलापूर्ति न होना बताया गया. इसके अलावे सड़को के निर्माण, गली मोहल्लों की सफाई, नई नाली निर्माण, स्ट्रीट लाईट मरम्मत एवं नई लाइट का अधिष्ठापन सहित अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की गई.
जद (यू) नेताओं ने स्थानीय लोगों को विश्वास दिलाया कि सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान हो इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर वार्ता किया जाएगा
इस अवसर पर जद(यू) जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला सचिव विकास साहनी, बिनोद सिंह, प्रेम सक्सेना, कन्हैया ओझा, मृत्युंजय सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, ममता सिंह, सुस्मिता सरकार, दीपक गौड़, नीरज कुमार, अन्य मौजूद रहे.