जद (यू) नेताओं ने मानगो बड़ा हनुमान मंदिर और पायल सिनेमा से सटे इलाकों में चलाया संपर्क समस्या समाधान अभियान
जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति के द्वारा रविवार को मानगो बड़ा हनुमान मंदिर एवं पायल सिनेमा के आसपास के इलाकों में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया गया अभियान का नेतृत्व जद (यू) उलीडीह थाना समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने किया और इस अभियान में मुख्य रूप से जद(यू) पूर्वी सिंहभूम जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू समेत जिला समिति के कई पदाधिकारी शामिल हुए

जद (यू) नेताओं ने मानगो बड़ा हनुमान मंदिर और पायल सिनेमा से सटे इलाकों में चलाया संपर्क समस्या समाधान अभियान ऑन स्पॉट मानगो बड़ा हनुमान मंदिर के समीप कई दिनों से जाम नाली की सफाई करवाई गई
जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति के द्वारा रविवार को मानगो बड़ा हनुमान मंदिर एवं पायल सिनेमा के आसपास के इलाकों में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया गया अभियान का नेतृत्व जद (यू) उलीडीह थाना समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने किया और इस अभियान में मुख्य रूप से जद(यू) पूर्वी सिंहभूम जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू समेत जिला समिति के कई पदाधिकारी शामिल हुए
जदयू नेताओं ने इस समस्या के निदान के लिए दूरभाष पर मानगो नगर निगम के अधिकारी से वार्ता की जिसके बाद नगर निगम द्वारा तत्काल वहां सफाई कर्मी को भेजकर त्वरित गति से नाली की सफाई प्रारंभ करा दी. इसी प्रकार इलाके में झाड़ू लगाओ, डोर टू डोर कचरा उठाओ, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, फोगिंग, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया
जद (यू) नेताओं ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा अभियान में मुख्य रूप से जद (यू) जिला सचिव विनोद सिंह, विकास साहनी, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, जिला कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, उलीडीह थाना समिति के महामंत्री मनोज गुप्ता, सचिव विजेंद्र सिंह, राहुल तिवारी, मनोज ओझा, मनोज राय, सागर दत्ता, योगेंद्र साहू, परबिंद्र, नीरज सिंह आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे