Uncategorized

इटावा में यादव दलित कथावाचक पर जातिगत अत्याचार दुर्दांत सामंती सोच, भाजपा शासित राज्यों में मनुवादी सोच उजागर – कैलाश यादव

पीएम का सबका साथ/विकास/विश्वास का नारा सिर्फ ढोंग,अमित शाह राहुल गांधी,योगी अन्नपूर्णा बाबूलाल की चुप्पी निंदनीय,समाज में रोष

इटावा में यादव दलित कथावाचक पर जातिगत अत्याचार दुर्दांत सामंती सोच, भाजपा शासित राज्यों में मनुवादी सोच उजागर – कैलाश यादव

पीएम का सबका साथ/विकास/विश्वास का नारा सिर्फ ढोंग,अमित शाह राहुल गांधी,योगी अन्नपूर्णा बाबूलाल की चुप्पी निंदनीय,समाज में रोष

रांची- आज झारखण्ड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि देश के आजादी के 75 वर्ष बाद भी मनुवादी सोच कायम है, जातीय भेदभाव और सामंती समाज की जड़े जीवित है

विदित है विगत दिनों उत्तरप्रदेश के इटावा में भागवत कथावाचक मुकुट सिंह और संत सिंह यादव के साथ अत्यंत ही निंदनीय व्यवहार किया गया उन दोनों यादव/दलित कथावाचक का जाति पूछकर बेरहमी से मारा पीटा घसीटा,बाल मुड़वाया और एक जाति विशेष ब्राह्मण का पेशाब शरीर में छिड़कवा कर शुद्धिकरण करने की बात कही इससे घृणित निंदनीय और नगण्य कृत नहीं हो सकता

श्री यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण कण कण में है भगवत कथा उनका प्रिय गीता उपदेश है
देश 75 वर्ष की आजादी पर अमृतकाल वर्ष मना रहा है और दूसरी तरफ जातीय अत्याचार चरम पर हावी है ! देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की बात कर डिजिटल भारत युवा भारत विकसित भारत का दावा करते हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा शासित प्रदेशों में यादव दलित पिछड़े आदिवासी समाज पर सामंती अत्याचार कायम है

ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष मध्यप्रदेश में एक ब्राह्मण व्यक्ति/भाजपाई नेता ने एक गरीब असहाय आदिवासी समाज के व्यक्ति के मुंह में पेशाब कर दिया था ! विगत दिनों उड़ीसा में दो दलित लड़के को जमीन में घसीटकर पशु के तरह चलवाया गया था ! देशभर में ये सब क्या हो रहा है काफी चिंताजनक स्थिति है अगर शासन प्रशासन गंभीरता नहीं दिखाई तो देश पुनः मानसिक गुलामी की स्थिति में हो जाएगा

श्री यादव ने कहा कि देश दुनिया में इटावा में कथावाचक पर घटित जातिगत अत्याचार की घटना पर थू थू हो रहा है, पिछड़ों के रक्षक होने की बात करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंत्री अन्नपूर्णा देवी झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी आजसू प्रमुख सुदेश महतों जैसे नेताओं की जुबान पर ताला लगी हुई है, ये सभी लोग सामाजिक न्याय पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साध कर देश को क्या संदेश दे रहे हैं

राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि ऐसे बर्ताव पुनः1990 के दौर का याद कर रहा है जहां खाट पर दलित पिछड़े गरीब को बैठने नहीं दिया जाता था आज फिर वैसी ही स्थिति उत्पन्न हुई है और समाज में पूर्व के मनुवादी सोच को अपनाया जा रहा है जिस कारण सामाजिक समरसता बिगड़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है !

जिस देश में दलित पिछड़े बहुजनों की संख्या 90 फीसदी हो वहां की स्थिति बिगड़ने पर समाज बेहद खतरनाक रूप अख्तियार कर सकता है ! राजद इस बर्बरतापूर्ण व्यवहार पर रोष व्यक्त करते हुए निंदा करता है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!