एसटी,एससी एवं ओबीसी मोर्चा, कोल्हान की बैठक में जातिगत घटनाओं पर गहरा रोष, मनुस्मृति दहन और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का निर्णय
उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले में कथावाचकों के साथ एक विशेष समुदाय द्वारा जातिगत दुर्व्यवहार किए जाने की घटना पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि जब समाज में "जात न पूछो साधु की" जैसे मूल्यों को आदर्श माना गया है, तब जाति के आधार पर कथा वाचकों के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार पूरी तरह अक्षम्य है

जमशेदपुर- एसटी,एससी एवं ओबीसी मोर्चा, कोल्हान की बैठक में जातिगत घटनाओं पर गहरा रोष, मनुस्मृति दहन और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का निर्णय
एसटी, एससी एवं ओबीसी मोर्चा, कोल्हान की एक बैठक आदित्यपुर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ सदस्य रामचंद्र पासवान ने की।
बैठक में उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले में कथावाचकों के साथ एक विशेष समुदाय द्वारा जातिगत दुर्व्यवहार किए जाने की घटना पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि जब समाज में “जात न पूछो साधु की” जैसे मूल्यों को आदर्श माना गया है, तब जाति के आधार पर कथा वाचकों के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार पूरी तरह अक्षम्य है।
इसी कड़ी में दलित समाज की बेटी सारिका पासवान के साथ दबंगों द्वारा की गई अभद्रता और गाली-गलौज की घटना को भी निंदनीय बताया गया। समिति ने कहा कि यह घटनाएं दर्शाती हैं कि आज भी समाज में सामंती, पूंजीवादी एवं पाखंडवादी सोच गहराई तक फैली हुई है
बैठक में यह भी चिंता व्यक्त की गई कि आरएसएस और बीजेपी द्वारा संविधान की प्रस्तावना से ‘पंथनिरपेक्षता’ और ‘समाजवाद’ जैसे शब्दों को हटाने की मांग, भारतीय संविधान की आत्मा पर सीधा प्रहार है। समिति ने स्पष्ट किया कि वह बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे किसी भी प्रयास का पुरजोर विरोध करेगी।
समिति ने निर्णय लिया कि उक्त घटनाओं एवं मुद्दों पर जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, तथा संविधान विरोधी मानसिकता के प्रतीक “मनुस्मृति” का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया जाएगा
बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प भी लिया गया कि संविधान की मूल भावना से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और समिति समाज में समता, न्याय और सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी
बैठक में प्रमुख रूप से रामचंद्र पासवान, जनार्दन कुमार, वीरेंद्र यादव, एस.एन. कुमार, राजेश यादव, एस.डी. प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, बिंदेश्वरी सिंह, कैलास साह समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी बिरेंद्र सिंह यादव
एसटी, एससी एवं ओबीसी मोर्चा, कोल्हान ने दी है