Uncategorized

दुनिया का नहीं बल्कि दुनिया के लिए उत्कृष्ट बनें- कुटिन्हा

लोयोला स्कूल का 66 वां वार्षिक पुरस्कार समारोह सम्पन्न

दुनिया का नहीं बल्कि दुनिया के लिए उत्कृष्ट बनें- कुटिन्हा

लोयोला स्कूल का 66 वां वार्षिक पुरस्कार समारोह सम्पन्न

जमशेदपुर- आज शहर के प्रतिष्ठित लोयोला स्कूल जमशेदपुर ने अपने 66 वें वार्षिक पुरस्कार संध्या का भव्य और गरिमामई आयोजन किया जिसमें अकादमिक, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता दर्शाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
आईसीएसई दसवीं परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय टॉपर बन विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली शांभवी जायसवाल तथा उसके अभिभावक का अभिनंदन विशेष तौर पर किया गया
इसके साथ ही बहुत-से पुरस्कार और छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई, जो केवल अकादमिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि दृढता, ईमानदारी और सर्वांगीण विकास को भी सम्मानित करती हैं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि फादर जैरी कुटिन्हा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें “मैजिस” की भावना के अनुरूप उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने का आहवान किया। उन्होंने मानवीय मूल्यों में उत्कृष्टता की आवश्यकता पर भी बल दिया और विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। उनके अनुसार दुनिया का उत्कृष्ट नहीं बल्कि दुनिया के लिए उत्कृष्ट बनने की जरूरत है।
प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नाडिस ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए शिक्षकों और छात्रों की निष्ठा और समर्पण की सराहना की तथा विद्यार्थियों को अपनी उपलब्धियों पर संतोष न करते हुए और ऊँचे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। गणमान्य व्यक्तियों में फादर के.एम. जोसेफ (रेक्टर), फादर जेराल्ड डी’सूजा, सीनियर सेक्शन कबवाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्रि और जूनियर सेक्शन की वाइस प्रिंसिपल विनीता एफ. एक्का, पूर्व प्राचार्य फादर पायस फर्नांडिस एस जे और फादर विक्टर मिसक्विथ एस जे भी इस गरिमामयी समारोह में उपस्थित थे। इससे पहले शैक्षणिक शोभायात्रा में सेवानिवृत होने वाले अनमित्रा दत्ता और संचिता घोष शामिल किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वि‌द्यार्थियों ने रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!