चैंबर भवन में एक दिन एमएसएमई के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के योगदान को समर्पित आईसीएआई एमएसएमई महोत्सव” का आयोजन आज सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बिष्टुपुर जमशेदपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आईसीएआई की एमएसएमई एवं स्टार्टअप समिति द्वारा किया गया, जिसकी मेज़बानी सीआईआरसी की जमशेदपुर शाखा ने की

चैंबर भवन में एक दिन एमएसएमई के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
जमशेदपुर – देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के योगदान को समर्पित आईसीएआई एमएसएमई महोत्सव” का आयोजन आज सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बिष्टुपुर जमशेदपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आईसीएआई की एमएसएमई एवं स्टार्टअप समिति द्वारा किया गया, जिसकी मेज़बानी सीआईआरसी की जमशेदपुर शाखा ने की। इस वर्ष महोत्सव की थीम रही — “एक दिन एमएसएमई के नाम”, जिसके अंतर्गत एमएसएमई सेक्टर की चुनौतियों, डिजिटल परिवर्तन अनुपालन की भूमिका और एमएसएमई के लिए वर्चुअल सीएफओ की अवधारणा पर गहन चर्चा हुई
कार्यक्रम का शुभारंभ आईसीएआई जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुआ।
वहीं मौके पर सीए कौशलेंद्र दास ने कहा कि “भारतीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई सेक्टर की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह न केवल रोजगार उत्पन्न करता है, बल्कि नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त आधार है। ऐसे में इस सेक्टर को मज़बूत करना समय की मांग है।” उन्होंने आगे बताया कि एमएसएमई“ क्षेत्र को समर्थन देने की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आईसीएआई द्वारा देशभर की 177 शाखाओं में एक साथ एमएसएमई डे मनाया जा रहा है, जिसमें यह जमशेदपुर आयोजन एक अहम कड़ी है।” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विधुत वरण महतो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। वहीं सांसद विधुत वरण महतो ने अपने विचार रखते हुए कहा कि एमएसएमई देश के युवाओं और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अवसरों का केंद्र है। ऐसे आयोजनों से उद्यमिता को नई दिशा मिलती है। मैं आईसीएआई जमशेदपुर शाखा को इस सराहनीय पहल के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। वहीं विशेष अतिथि के रूप में एससीसीआई अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। विजय आनंद मूनका ने कहा कि आज का एमएसएमई महोत्सव उद्योग एवं पेशेवरों को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। डिजिटल परिवर्तन और अनुपालन जैसे विषयों पर ऐसे संवाद बहुत आवश्यक हैं। एससीसीआई इस दिशा में आईसीएआई के प्रयासों में हर संभव सहयोग करेगा
कार्यक्रम में चर्चा का मुख्य विषय निम्न रहा एमएसएमई में डिजिटल परिवर्तन – वक्ता सीए सौरभ अग्रवाल
• Startup की सफलता में अनुपालन की भूमिका (How Compliance Determines Startup Survival) – वक्ता सीए सुभेंदु अग्रवाल
• MSME के लिए वर्चुअल CFOs की अवधारणा (Virtual CFOs for MSMEs) – वक्ता सीए ऋषि अरोड़ा
इस महोत्सव के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों के लिए कई सहायता डेस्क (Helpdesks) भी लगाए गए जिनमें :
• SIDBI सहायता डेस्क – वित्तीय योजनाओं की जानकारी ।
• NSIC डेस्क – सरकारी योजनाओं और प्रोत्साहनों की जानकारी।
• Axis Bank एवं Union Bank सहायता डेस्क – MSME के लिए ऋण, डिजिटल बैंकिंग समाधान।
• Udyam पंजीकरण सहायता केंद्र – व्यवसायों को Udyam में रजिस्ट्रेशन हेतु सहायता
• Subsidy Desk – विभिन्न सरकारी सब्सिडी योजनाओं की जानकारी और मार्गदर्शन। इन हेल्पडेस्क्स पर बड़ी संख्या में MSME प्रतिनिधियों ने मार्गदर्शन प्राप्त की और सफलता में जमशेदपुर शाखा की टीम की भूमिका सराहनीय रही, जिसमे कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्ण रूप से सीए ऋषि अरोड़ा द्वारा किया गया एवीएम संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन, समन्वय एवं प्रबंधन सीए चेतन अग्रवाल एवं सीए आनंद कुमार अग्रवाल, सीए योगेश शर्मा सीए मुकुंद केडिया द्वारा किया गया