Uncategorized

अपुर पाठशाला के माध्यम से बंगला सिखाने का प्रयास अनुकरणीय जिसमें माताजी आश्रम अग्रणी है-तापस चटर्जी

कालिकापुर गांव में तीन अपुर पाठशाला खुली गई 50 बच्चों ने की नामांकन

अपुर पाठशाला के माध्यम से बंगला सिखाने का प्रयास अनुकरणीय जिसमें माताजी आश्रम अग्रणी है-तापस चटर्जी

कालिकापुर गांव में तीन अपुर पाठशाला खुली गई
50 बच्चों ने की नामांकन

पोटका- पोटका के कालिका पुर गांव में झारखंड बंगला भाषी उन्नयन समिति के जन जागरण कार्यक्रम के तहत माताजी आश्रम हाता की ओर से तीन अपुर पाठशाला खोली गई उनमें से कालिकापुर मानहाड़ा रोड में 23 वां,कालिकापुर सदर पाड़ा में 24 वां और कालिकापुर धोनी पाड़ा में 25 वां अपुर पाठशाला शामिल है

कार्यक्रम एक ही जगह पर संयुक्त रूप में किया गया।समाज सेवी तथा गौरी कुंज के अध्यक्ष तापस चटर्जी,समाजसेवी जनमेजय सरदार और पूर्व जिला परिषद करूणामय मंडल ने धूप,दीप प्रज्वलित कर और माँ सरस्वती की प्रतिकृति पर पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

साहित्यकार सह समाजसेवी सुनील कुमार दे ने मां सरस्वती की गीत प्रस्तुत की।मूल आयोजक डॉक्टर सह समाजसेवी बिकास चंद्र भकत ने स्वागत भाषण देते हुए बच्चों को अपनी मातृभाषा सीखने का आहवान किया।इस अबसर पर तापस चटर्जी ने कहा कि भले ही घाटशिला के गौरी कुंज ने अपुर पाठशाला का शुभारंभ किया है लेकिन झारखंड में अपुर पाठशाला का प्रचार और प्रसार सुनील दा के नेतृत्व में माताजी आश्रम ने किया है जो अनुकरणीय है राज्य में अपुर पाठशाला का पहल काफी सकारात्मक है मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं है इसलिए सभी को अपनी अपनी मातृभाषा सिखना चाहिए, इसमें शर्म करने का कोई बात नहीं है।
करुणामय मंडल ने कविता के अंदाज में बंगला भाषा और संस्कृति को बचाने के लिए हर बंगभाषीयों को आगे आने का आहवान किया।भबतारण मंडल ने भी कविता और संगीत के माध्यम से बंगला भाषा का गुणगान किया।वही कृष्ण पद मंडल ने अभिभावकों को मातृभाषा के साथ साथ संस्कार प्रदान करने की सलाह दी।जनमेजय सरदार ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए बंगला सिखने के साथ साथ चरित्र निर्माण करने पर भी बल दिया।कार्यक्रम में तीन टोला के कुल 50 बच्चों ने बंगला सीखने के लिए नामांकन किया।गौरी कुंज और गाजुड़ संस्था की ओर से बच्चे को वर्ण परिचय और कलम तथा बिकास चंद्र भकत की ओर से स्लेट दिया गया।सुनील कुमार दे ने बच्चों का पहला बंगला क्लास लिया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन रथिन्द्र नाथ भकत ने किया तथा संचालन सुनील कुमार दे ने किया सप्ताह में एकदिन बच्चे को निःशुल्क बंगला भाषा की शिक्षा दी जायेगी मानहंडा रोड में कौशिकी रानी भकत और उत्पल भकत,सदर पाड़ा में नेहार सरकार और चंद्र नाथ भकत तथा धोनी पाड़ा में डॉक्टर विभा भकत और शिउली भकत ने बंगला शिखाएँगे।इस अबसर पर नित्यानंद गोस्वामी,बिकाश कुमार भकत,बलराम गोप के अलावे गांव के महिलाएं,अभिभावक और विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!