अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में आज जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर के आम बागान साकची स्थित जिला मुख्यालय भारत स्काउट एंड गाइड (पूर्वी सिंहभूम) परिसर से जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ हुआ
इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से रैली निकाली गई जो पुराना कोर्ट एवं उपायुक्त कार्यालय से होते हुए साकची गोल चक्कर पहुंचा वहां स्काउट गाइड बच्चों के द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया। इसके उपरांत यह रैली वापस जिला मुख्यालय लौट आया

जमशेदपुर- अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में आज जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर के आम बागान साकची स्थित जिला मुख्यालय भारत स्काउट एंड गाइड (पूर्वी सिंहभूम) परिसर से जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ हुआ
इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से रैली निकाली गई जो पुराना कोर्ट एवं उपायुक्त कार्यालय से होते हुए साकची गोल चक्कर पहुंचा वहां स्काउट गाइड बच्चों के द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया। इसके उपरांत यह रैली वापस जिला मुख्यालय लौट आया इस रैली को सफल बनाने में जमशेदपुर कार्मेल जूनियर कॉलेज डी बी एस स्कूल और शासकीय विद्यालयों के लगभग 130 बच्चों ने भाग लिया
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से जिला सचिव चंद्रमणि मोदी , जिला स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मौसमी चटर्जी , परामर्श कुंदन कुमार सामाजिक कार्यकर्ता कार्मल कॉलेज के स्काउट शिक्षक नीरज शुक्ला डीबीएस स्कूल के स्कूटर धीरज कुमार ने पूर्ण सहयोग दिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज एवं परिवार को नशा से होने वाली दुष्प्रभाव एवं गंभीर बीमारियों से बचाना है नशा से होने वाली बीमारी एवं हानियों को जन-जन के मन तक फैलाना तथा इससे बचने के लिए लोगों में जागरूकता लाना है यह कार्यक्रम जिला भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा आयोजन किया गया