अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों पर मंथन जिम्मेदारियों और सुधारों पर विचार विमर्श
लड़कियों के लिए कॉलेज एवं ला कॉलेज खोलने कीआवश्यकता --चेयरमैन हिदायत खान

अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों पर मंथन जिम्मेदारियों और सुधारों पर विचार विमर्श
लड़कियों के लिए कॉलेज एवं ला कॉलेज खोलने कीआवश्यकता –चेयरमैन हिदायत खान
जमशेदपुर- करीम सिटी कॉलेज में अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं की भूमिका जिम्मेदारियों और सुधारों पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में शहर के विभिन्न अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव प्राचार्य और प्रधानाध्यापक शामिल हुए इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायत खान विशेष प्रतिनिधि के रूप में समाजसेवी मुख्य वक्ता सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एक्सएलआरआई के प्रशासक फादर मुक्ति क्लासिस और डॉक्टर मोहम्मद जकरिया शिक्षा निदेशक करीम सिटी कॉलेज शामिल थे मुख्य अतिथि चेयरमैन हिदायत खान ने अपने संबोधन में भरोसा दिलाया कि करीम सिटी कॉलेज ट्रस्टी करीम साहब द्वारा आयोग को सौंप गई समस्याओं को प्राथमिकता देकर सुलझाएगे उन्होंने आगे कहा कि हमारे समाज में आगे बढ़ाने के लिए लड़कियों के लिए एक बेहतर शिक्षण संस्थान की आवश्यकता है साथ ही लॉ कॉलेज की भी स्थापना की आवश्यकता है इस अवसर पर मुख्य वक्ता सरदार शैलेंद्र सिंह ने सर्वप्रथम अपने संबोधन में करीम ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम एवं उनके बुजुर्गों द्वारा देशहित में समाज हित में किए गए कार्यों एवं करीम सिटी कॉलेज स्कूल और कई अन्य अच्छे कार्य के लिए जमशेदपुर के नागरिकों की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया साथ हि अल्पसंख्यक स्कूलों में सरकार की कुछ ज्यादा दखलअंदाजी का विरोध किया उन्होंने उदाहरण के तौर पर बिष्टुपुर स्थित माधव सिंह अल्पसंख्यक हाईस्कूल को तत्कालीन सरकार द्वारा सरकारी स्कूल बना दिए जाने की जानकारी दी उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं द्वारा सिख समुदाय को मार्गदर्शन दिया गया कि जहां हम धर्म के प्रति पक्के रहे गुरुद्वारा बनाए परंतु वहीं देश की 80% आबादी को शिक्षित करने का काम गुरुद्वारे के साथ स्कूलों खोलें
फादर कलोरेंस ने कहा कि हमें अपने शिक्षण संस्थानों में भारतीय संविधान को शिक्षा का आधार बनाना चाहिए जिसमें दबे कुचले और शिक्षा से वंचित वर्ग के लोगों को सशक्त बनाया जा सके
कार्यक्रम का संचालन सम यादिया इब्राहिम एवं स्वागत ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम ने किया धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मोहम्मद रियाज द्वारा किया गया
इस मौके पर डॉक्टर हसन इमाम मलिक सैयद शमीम अहमद मदनी रियाज शरीफ शहीद कई अन्य बुद्धि मौजूद थे