आइसीएसइ की टॉपर शांभवी जयसवाल को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया सम्मानित एक लाख रुपए का दिया चेक
आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में जमशेदपुर के लोयोला स्कूल की छात्रा शांभवी जायसवाल ने देश में टॉप किया है। उसने सभी विषयों में शत- प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार के साथ अपने जिला और राज्य का भी नाम रोशन किया है। शांभवी के इस उपलब्धि पर आज राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने जमशेदपुर परिसदन में शांभवी के माता पिता की मौजूदगी में उसे एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया और उसके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी

आइसीएसइ की टॉपर शांभवी जयसवाल को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया सम्मानित एक लाख रुपए का दिया चेक
जमशेदपुर – आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में जमशेदपुर के लोयोला स्कूल की छात्रा शांभवी जायसवाल ने देश में टॉप किया है। उसने सभी विषयों में शत- प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार के साथ अपने जिला और राज्य का भी नाम रोशन किया है। शांभवी के इस उपलब्धि पर आज राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने जमशेदपुर परिसदन में शांभवी के माता पिता की मौजूदगी में उसे एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया और उसके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने का निर्देश दिया गया है । यह सम्मान उसी के तहत किया गया है । उन्होंने शांभवी को भरोसा दिलाया कि उसकी पढ़ाई में सरकार के स्तर से जो भी सहायता होगा उसे पूरा किया जाएगा उन्होंने राज्य के छात्र-छात्राओं से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर प्रेरित किया और कहा कि सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए हर संभव सहयोग करेगी । इस मौके पर मंत्री रामदास सोरेन के साथ पूर्व विधायक सह झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार , प्रमोद लाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे