पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि अंसार खान मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 13 (ए) और जवाहर नगर रोड नंबर (14) नीचे में बस्ती के कुछ लोगों के बुलाने पर घर पहुंचे
घर पहुंचने पर घर वालों ने अंसार खान को अपना घर में पानी भरा हुआ को दिखाया। अंसार खान को बताया कि घर के राशन पानी में बह गया है। घर में खाने को राशन तक नहीं है

जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि अंसार खान मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 13 (ए) और जवाहर नगर रोड नंबर (14) नीचे में बस्ती के कुछ लोगों के बुलाने पर घर पहुंचे
घर पहुंचने पर घर वालों ने अंसार खान को अपना घर में पानी भरा हुआ को दिखाया। अंसार खान को बताया कि घर के राशन पानी में बह गया है। घर में खाने को राशन तक नहीं है। अंसार खान ने घरों में जाकर लोगों के हालातों को देखा। और बस्ती के लोगों ने मानगो नगर निगम के कार्यालय के बारे में शिकायत किया लोगों ने बताया कि तीन बार आवेदन देने के बावजूद भी अभी तक यहां का नाली नहीं बनाया गया है।
अंसार खान ने आश्वासन दिया है कि मानगो नगर निगम के पदाधिकारी से मुलाकात किया जाएगा। आपके नाली को जल्द से जल्द बनाया जाएगा। अगर पदाधिकारी बात नहीं सुनेंगे तो आपकी समस्याओं को यहां के विधायक को अवगत कराया जाएगा। अंसार खान ने कुछ लोगों के घरों में अपनी तरफ से आंटा, चावल, तेल मिर्च मसाला, चीनी, चाय पत्ती, आलू, प्याज चावल, दूध वगैराह का इंतजाम कराया गया