आदर्श गृह निर्माण समिति का चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ पर
छह जुलाई 2025 को होने वाला है आदर्श गृह निर्माण समिति के चुनाव में दो गुट आमने सामने हैं दोनों ही गुट सदस्यों को रिझाने में लगे हुए हैं सूत्रों के अनुसार यह चुनाव काफी मुकदमे बाजी एवं सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर हो रहा है जबकि विगत लगभग चालीस वर्षों से इस समिति के पद पर वाई एन यादव और उसके परिवार का कब्जा रहा है

जमशेदपुर- आदर्श गृह निर्माण समिति का चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है जानकर सूत्रों के अनुसार 6/7/2025 को होने वाला है आदर्श गृह निर्माण समिति के चुनाव में दो गुट आमने सामने हैं दोनों ही गुट सदस्यों को रिझाने में लगे हुए हैं
सूत्रों के अनुसार यह चुनाव काफी मुकदमे बाजी एवं सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर हो रहा है जबकि विगत लगभग चालीस वर्षों से इस समिति के पद पर वाई एन यादव और उसके परिवार का कब्जा रहा है एवं उनके मनमानी गुंडागर्दी से फ्लैट में रहने वाले समिति से मनमाने तरीके से रकम वसूलने से तंग आ कर समिति के सदस्यगण सुप्रीमकोर्ट चले गए थे जिसका परिणाम हैं कि यह चुनाव उपायुक्त के देख रख में यह चुनाव सम्पन्न होने जा रहा हैं
इस चुनाव में दो गुट सामने आए हैं और दोनों गुट पुरे मजबूती के साथ चुनाव मैदान में डटे हुए हैं एक गुट में ओ पी सिंह , मधु सिंह पारथों प्रकाश माझी फाल्गुनी राय एवं अवधेश कुमार सिंह प्रमुख रूप से दूसरे गुट से धनंजय दे ए के चौधरी माहेश्वरी दुबे इत्यादि हैं
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कहा जा रहा है की धनंजय दे एवं इनके टीम इस बात का श्रेय लेना चाह रहा है कि चुनाव इनलोगों के प्रयास का परिणाम है इस गुट का कहना है कि इसका लाभ इन्हें जरूर मिलेगा दूसरे गुट की मजबूती का सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि चार उमीदवार ने इस गुट के समर्थन में अपना उम्मीदवारी वापस ले लिया है जिसमें प्रमुख रूप से राणा बिनोद सिंह, टी एस राव, अशोक उपाध्याय,सत्य नारायण सिंह प्रमुख हैं जानकर सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों का यह भी कहना है इस गुट को वाई एन यादव का समर्थन प्राप्त है
सूत्रों के अनुसार अवधेश कुमार सिंह छात्र जीवन से ही राजनीतिक एवं सामाजिक एवं कई संगठनों से जुड़े रहे हैं इनका चरित्र साफ एवं बेदाग रहा है और मधु सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक प्रभावशाली परिवार से आती हैं दूसरे गुट से धनंजय दे एवं डॉ मिश्रा का भी समिति के सदस्यों पर प्रभाव अच्छा है देखना है की दोनों में कौन चुनाव जीतकर आता है दोनों गुट कई दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं आज एक गुट पुरे नौवां फेज़ एवं दूसरा गुट तीसरे फेज में चुनाव प्रचार किया मुकाबला रोचक होता जा रहा है
जानकर सूत्रों के अनुसार आदर्श गृह निर्माण समिति के सदस्य वाई एन यादव के दबदबा से त्रस्त हैं और मनमाने ढंग से सोसायटी को संचालित करने का कई बार गंभीर आरोप लगे हैं लेकिन वाई एन यादव के सामने किसी की भी नहीं चली और सदस्यों के द्वारा वाई एन यादव के सामने घुटना ठेकने को मजबूर और विवश दिखे