युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है. राज्य के युवा बेरोजगार बनकर घुम रहे हैं और सरकार राज्य की तिजोरी को लूटने की योजना गढ़ रही है
झारखंड सरकार ने चालु वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए 1,45,400 करोड़ को जो बजट पेश किया है यह सीधे- सीधे महागठबंधन की सरकार के झूठ का एक पुलिंदा है

जमशेदपुर- जद(यू) पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस वक्तव्य जारी कहा है की झारखंड सरकार ने चालु वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए 1,45,400 करोड़ को जो बजट पेश किया है यह सीधे- सीधे महागठबंधन की सरकार के झूठ का एक पुलिंदा है. झारखंड की सवा करोड़ जनता को ठगने वाली कांग्रेस-झामुमो गठबंधन सरकार ने गांव, गरीब, किसान, युवा महिला सभी के साथ धोखा किया है
महिला सम्मान योजना की राशि के लिए राज्य की महिलाएं बाट जोह रही है. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य के लाभुकों को कई महिनों से पेंशन की राशी नहीं मिल रही है और यह सरकार अपने कैबिनेट के मंत्रियों के लिए आलिशान, महलनुमा बंगले का निर्माण करा रही है. कैग की रिपोर्ट ने भी यह साफ कर दिया की पिछली सरकार में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताएं हुई है. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था स्वयं बीमार है, राज्य के सरकारी अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है
राज्य के खनिजों को लूटा जा रहा है बालु की खुलेआम तस्करी हो रही है किंतु आम जनता को बालु नहीं मिल रहा है. प्रतियोगिता परिक्षाओं के प्रश्न पेपर लीक हो रहे है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है. राज्य के युवा बेरोजगार बनकर घुम रहे हैं और सरकार राज्य की तिजोरी को लूटने की योजना गढ़ रही है