Uncategorized

टाटा समुह के संस्थापक जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 186वीं जयंती के अवसर पर टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल के संयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम एवं राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा आयोजित 761वें नेत्र शिविर का समापन आज 34 नेत्र रोगियों को रौशनी प्रदान कर सम्पन्न हुआ

भारत सरकार की उपक्रम यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत मार्च महीने का पहला स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन 4 मार्च मंगलवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से आसेका भवन, कदमा में आयोजित किया जायेगा


जमशेदपुर- टाटा समुह के संस्थापक जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 186वीं जयंती के अवसर पर टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल के संयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम एवं राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा आयोजित 761वें नेत्र शिविर का समापन आज 34 नेत्र रोगियों को रौशनी प्रदान कर सम्पन्न हुआ। आज ऑपरेशन कराये सभी नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच टाटा मेन हॉस्पीटल की नेत्र चिकित्सक डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया। उन्होंने सभी नेत्र रोगियों के रौशनी की वापसी पर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होने कहा कि आज यह एक विशेष दिन है, जब हम टाटा समुह के संस्थापक की स्मृति में नेत्र शिविर के माध्यम से आप सभी को पुनः रौशनी की दुनिया में ला पाये हैं। सभी नेत्र रोगियों को काला चश्मा, दवा और आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया गया। नेत्र रोगियों के विदाई पर रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ वरीय सदस्य चन्द्र मोहन सिंह कार्यकर्ता अशोक कुमार घोषाल, चन्द्र नाथ सरकार श्याम कुमार, हीरालाल मुख्य रूप से सक्रिय रहकर इसे सफल बनाया

जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा आज दो स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। गम्हरिया स्थित अरका जैन कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रेड क्रॉस और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कॉलेज परिसर में हुआ, जहां छात्र छात्राओं के साथ शैक्षणिक सेवा से जुड़े कालेज के पदाधिकारियों ने भी रक्तदान किया, जिससे 126 यूनिट रक्तदान मानवता की सेवा के लिए एकत्रित किया जा सका इसी अभियान के तहत आज टाटा कन्सल्टेन्सी इंजीनियर्स लि. द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस के सहयोग से टीसीई के पाईप लाईन रोड स्थित भवन में आयोजित किया गया, जिसमें 38 यूवा इंजीनियर्स एवं अन्य ने रक्तदान किया। इस शिविर के आयोजन में ब्रह्मानंद ब्लड सेन्टर का सहयोग प्राप्त हुआ। आज रक्तदान के क्रम में युवा कार्यकर्ता सुखविन्दर सिंह ने अपना 40वां एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 25 बार नियमित रक्तदान भी किया है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा इस माह के सभी रक्तदान को टाटा समुह के संस्थापक जे. एन. टाटा की स्मृति में मानवता की सेवा को समर्पित किया जा रहा है। इन शिविरों को सफल बनाने में रेड क्रॉस कार्यकर्ता गीता सिंह, सरस्वती सरकार, अरविन्द सरकार, प्रभु नाथ सिंह, राजेश मोहन प्रसाद, राधेश्याम कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

जमशेदपुर, 3 मार्च। भारत सरकार की उपक्रम यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत मार्च महीने का पहला स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन 4 मार्च मंगलवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से आसेका भवन, कदमा में आयोजित किया जायेगा। शिविर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी

सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में कदमा, हितकु, कीडो, गोराडीह, खुकड़ाडीह, तुपुदांग एवं आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं नेत्र सम्बन्धित चिकित्सा में निशुल्क दवा, चश्मा और जरूरत पड़ने पर नेत्र ऑपरेशन की निशुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!