सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विधायक भूषण बाडा के द्वारा भी शून्य काल के दौरान गृह रक्षकों की आवाज को बुलंदी के साथ विधानसभा के पटल पर रखा
पोटका विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित कर्मठ एवं युवा विधायक जेएमएम संजीव सरदार के आवासीय कार्यालय सुंदरनगर में साक्षात्कार कर उनके द्वारा शून्य काल के दौरान विधानसभा परिसर में उठाई गई गृह रक्षकों के मांग के प्रति उनका आभार प्रकट करते हुए उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया

जमशेदपुर- गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ जिला जमशेदपुर इकाई जिला अध्यक्ष परितोष महतो के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गृह रकक्षों के साथ पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित कर्मठ एवं युवा विधायक जेएमएम संजीव सरदार के आवासीय कार्यालय सुंदरनगर में साक्षात्कार कर उनके द्वारा शून्य काल के दौरान विधानसभा परिसर में उठाई गई गृह रक्षकों के मांग के प्रति उनका आभार प्रकट करते हुए उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि मैं गृह रक्षकों की न्यायोचित समस्याओं का निदान हेतु आपके संघर्ष के साथ हूं आप सभी एकजुट होकर कार्य करते रहें हर समस्या का निदान निश्चित रूप से होगा ज्ञातव्य हो सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विधायक भूषण बाडा के द्वारा भी शून्य काल के दौरान गृह रक्षकों की आवाज को बुलंदी के साथ विधानसभा के पटल पर रखा इसके प्रति भी हम सभी गृह रक्षकगण उनका भी आभार व्यक्त करते हैं प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष परितोष महतो सचिव भोगेन हांसदा कोषाध्यक्ष आजाद अंसारी दूला महली लखन किस्कू भगवान शाह रमेश प्रसाद तपन महतो चतुर्भुज सिंह मधुसूदन गोप बबलू हांसदा शंकर मुखी सुखलाल हेंब्रम चेतन सोरेन संजय महली बैजनाथ मुंडा प्रदेश संगठन सचिव दिनेश यादव के अलावा काफी संख्या में गृह रक्षक उपस्थित थे उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता कमल कुमार शर्मा के द्वारा दी गई