Uncategorized

रामनवमी की तैयारी को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई

अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने पिछले वर्ष के रामनवमी अखाड़ा जुलूस की सफलता को रेखांकित किया और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी समितियों की सराहना की

रामनवमी की तैयारी को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की समीक्षा, तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा कई महत्वपूर्ण निर्णय पर बनी सहमति

जमशेदपुर- केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को होटल दयाल इंटरनेशनल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की जिसमें आगामी रामनवमी महोत्सव की भव्यता और तैयारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने पिछले वर्ष के रामनवमी अखाड़ा जुलूस की सफलता को रेखांकित किया और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी समितियों की सराहना की। साथ ही बीते वर्ष की कुछ कमियों और अखाड़ों को हुई असुविधाओं पर भी विचार रखे गए ताकि इस वर्ष की तैयारियों को और बेहतर बनाया जा सके। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने इस वर्ष के रामनवमी महोत्सव को और अधिक संगठित, भव्य और अनुशासित बनाने का संकल्प लिया। बैठक में कई लोगों ने अपने सुझाव भी दिए

बैठक में संरक्षक नीरज सिंह ने सभी जोनल पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पिछले वर्ष सभी अखाड़ा समितियों ने समन्वय और अनुशासन का परिचय देते हुए एक ही दिन में विसर्जन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। उन्होंने केंद्रीय समिति के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए सभी समितियों का धन्यवाद भी किया।
महासचिव भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विगत पचास वर्षों से जिस विश्वास को अखाड़ा समितियों ने केंद्रीय अखाड़ा समिति के प्रति जताया है एवं पिछले वर्ष भी केंद्रीय समिति के आह्वान पर कुछ अखाड़ा समितियों के अलावा सभी ने एक ही दिन पर विसर्जन को संपन्न कराया यह उस विश्वास का जीता जागता उदाहरण है
बैठक में आगामी रामनवमी की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए,

जिनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर सहमति बनी:
1. गैर-लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को लाइसेंस दिलाने हेतु जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सफल प्रयास करना।

2. जोनल बैठकों में संभावित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना।

3. विसर्जन मार्ग का निरीक्षण कर संभावित अवरोधों की जानकारी पहले से उपलब्ध कराना, ताकि समय रहते समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

4. संवेदनशील क्षेत्रों में अखाड़ा समितियों का सहयोग करते हुए भव्य आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराना।

5. आर्थिक रूप से कमजोर अखाड़ा समितियों को सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाना।

6. निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य कम से कम 10 दिनों के लिए स्थगित किया जाए, ताकि रामनवमी के अखाड़ा जुलूस और यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न आए। साथ ही, डिमना रोड पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।

7. इसके अलावा, सोनारी क्षेत्र के विसर्जन स्थल को वर्तमान में स्थित नाले की निकासी से अलग किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग भी की गई, ताकि विसर्जन प्रक्रिया सुगमता से संपन्न हो सके।

बैठक में प्रमोद तिवारी को संयोजक के रूप में समिति में सम्मिलित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की। मंच संचालन महासचिव भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन शैलेश गुप्ता ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक नीरज सिंह, भीष्म सिंह, शंकर रेड्डी, महेश खारेलवाल, दिवाकर सिंह, अजय रजक, भास्कर मुखी, उपाध्यक्ष गौतम प्रसाद, परमात्मा मिश्रा, अशोक सिन्हा, नंद जी सिंह, कोषाध्यक्ष शंभू मुखी, प्रेम झा, नॉर्थ जोन प्रभारी अर्जुन शर्मा, सचिव अभिषेक सिंह, मनीष, ओमियो ओझा, राघवेंद्र मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, मां मनसा मंदिर अखाड़ा समिति से शिव शंकर सिंह, नार्थ जोन से सुनील सिंह, रजीव सिंह, नीलकमल शेखर, संतोष सिंह, ईस्ट जोन संयोजक बलराम रजक (रजक समाज अखाड़ा), सह-संयोजक कृष्ण वारीक (वनराज अखाड़ा), न्यू मार्केट अखाड़ा से के. नरसिम्हा राव, सेंट्रल जोन ‘बी’ संयोजक शैलेश गुप्ता (अमर ज्योति अखाड़ा), समीर राज (अंजनी पुत्र अखाड़ा), राकेश प्रसाद (त्रिमूर्ति अखाड़ा), दीपक यादव, (वीरमंच अखाड़ा), राजू यादव (शिवलाल अखाड़ा), जय राज कुमार (रोहन अखाड़ा), कामेश्वर लाल (जोहन अखाड़ा), सपन दास (समाई झोपड़ी अखाड़ा), सचिव संतोष (संतोष अखाड़ा), वनराज अखाड़ा से कृष्णा रवि भूंइया, तथा धर्मजीत कुमार और अन्य कई लोग उपस्थित थे उक्त जानकारी आशुतोष सिंह अध्यक्ष
केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!