प्रतियोगिता में विजयी बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया एवं छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया गया
झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के 25वीं वर्ष के पदार्पण के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस के दिन साकची उच्च विद्यालय आम बगान प्रांगण में जमशेदपुर के सभी स्कूली बच्चों का एक बृहत चित्रांकन प्रतियोगीता का आयोजन किया गया था

जमशेदपुर- आज झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के 25वीं वर्ष के पदार्पण के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस के दिन साकची उच्च विद्यालय आम बगान प्रांगण में जमशेदपुर के सभी स्कूली बच्चों का एक बृहत चित्रांकन प्रतियोगीता का आयोजन किया गया था, उस प्रतियोगिता में विजयी बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया एवं छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया गया जिससे उपस्थित सभी दर्शक काफी खुश हुए। कुल 4 वर्ग में 16 बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि श्यामली मुखर्जी एवं विकास मुखर्जी ने किया
विचारक शुभेंदु विश्वास, सुमंत घोष, नान्टू देवनाथ एवं अमृता सेन को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विकास मुखर्जी, उदय सोम, नेपाल दास, गोबिंद मुखर्जी, अरूप चौधरी, अरुण दासगुप्ता, बन श्री सरकार, सोमा घोष, दीपिका बनर्जी, पुरवी घोष, शुभ्रा दास, सम्पा दास, दिलीप महतो, दिलीप चटर्जी, मिहीर दास, धनंजय दास, संदीप सिन्हा चौधरी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन गोबिंद मुखर्जी ने किया उक्त जानकारी संदीप सिन्हा चौधरी महासचिव झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति ने दी है