Uncategorized

मध्यम वर्ग, किसान और नारी शक्ति को केंद्र में रखकर बना बजट 2025- काली शर्मा

इस बजट का मुख्य उद्देश्य डायरेक्ट टैक्स में राहत देकर मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ाना, समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना और निजी निवेश को बढ़ावा देना है

मध्यम वर्ग, किसान और नारी शक्ति को केंद्र में रखकर बना बजट 2025- काली शर्मा

जमशेदपुर- भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा (काली शर्मा) ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025 गरीब युवा, किसान, नारीशक्ति और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस बजट का मुख्य उद्देश्य डायरेक्ट टैक्स में राहत देकर मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ाना, समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना और निजी निवेश को बढ़ावा देना है। साथ ही राजकोषीय घाटे को नियंत्रित रखते हुए इसे जीडीपी के 4.4 प्रतिशत तक सीमित करने का प्रयास किया गया है, जिससे आर्थिक स्थिरता बनी रहे। यह बजट मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ाने, समावेशी विकास को बढ़ावा देने और निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आर्थिक स्थिरता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा

बजट किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला-ज्योति शर्मा


जमशेदपुर- मानगो एनएच 33 स्थित वसुंधरा एस्टेट निवासी ज्योति शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत किए गए 2025-26 के आम बजट में प्रधानमंत्री मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प की सिद्धि साफ नजर आती है। बजट किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और रोजगार की तरफ विशेष ध्यान दिया गया है। मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करके नौकरी पेशा और मध्यम वर्गीय नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है। आमजन को गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर आदि के इलाज के लिए भी और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए भी बजट में प्रावधान किए गए

लोक कल्याणकारी बजट- आशा शर्मा

जमशेदपुर- मानगो वाटिका ग्रीन सिटी की रहने वाली घरेलु महिला आशा शर्मा ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। आयकर में छूट जहां मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाएगी, वहीं सस्ती दवाई का फैसला भी सभी के लिए राहत वाला होगा। बजट में गांव, गरीब, किसान नौजवान सहित समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का लोक कल्याणकारी बजट के लिए आभार व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!