कुख्यात अमन साव का शव लेने 32 घंटे बाद पहुंचे परिजन
अमन साव के पिता निरंजन साव ने पहले ही यह कहा था कि वे पलामू नहीं जाएंगे और पुलिस को अपने बेटे का शव घर पर लाकर देना चाहिए, जैसा कि पुलिस ने उसे मारा है

कुख्यात अमन साव का शव लेने 32 घंटे बाद पहुंचे परिजन
पलामू – कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद उसके शव को लेने के लिए उसके परिजन 32 घंटे बाद पलामू पहुंचे। बुधवार देर शाम अमन के जीजा संतोष कुमार साव, चचेरे भाई कृष्णा साव, शंकर जायसवाल और वाहन चालक मिनहाज एमआरएमसीएच पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने सभी के कागजात की जांच की और फिर शव सौंपने की प्रक्रिया पूरी की
अमन साव का शव अब रांची के बुढमू थाना क्षेत्र के मतैया स्थित उनके घर ले जाया जाएगा जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि अमन साव के पिता निरंजन साव ने पहले ही यह कहा था कि वे पलामू नहीं जाएंगे और पुलिस को अपने बेटे का शव घर पर लाकर देना चाहिए, जैसा कि पुलिस ने उसे मारा है
अमन साव के एनकाउंटर के बाद, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और उसके शव को पलामू जिला प्रशासन के निर्देश पर एमआरएमसीएच मेदिनीनगर लाया गया। वहां देर रात डॉक्टरों की एक टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में डॉक्टर विजय सिंह, डॉक्टर आरके रंजन, डॉक्टर एस के गिरी, डॉक्टर उदय कुमार और डॉक्टर सुशील पांडेय शामिल थे।
अमन साव को मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ के रायपुर से रिमांड पर रांची लाया जा रहा था। इस दौरान चैनपुर और रामगढ़ के सीमावर्ती इलाके में पुलिस पर हमले किए गए थे। अमन साव के साथियों ने बम से हमला किया और जवानों का हथियार छीनने की कोशिश की बाद में पुलिस मुठभेड़ में वह मारा गया