गोविंदपुर अन्ना चौक से गिट्टी मशीन तक रोड लाइट अधिष्ठान विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद डॉ परितोष सिंह ने किया उदघाटन
विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद डॉ परितोष सिंह एम सी बी ऑन कर किया उदघाटन इन दोनों नेताओं के कर कमलों से उदघाटन सम्पन्न हुआ

गोविंदपुर अन्ना चौक से गिट्टी मशीन तक रोड लाइट अधिष्ठान विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद डॉ परितोष सिंह ने किया उदघाटन
जमशेदपुर- बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए गोविंदपुर अन्ना चौक से रामपुर गिट्टी मशीन तक रोड लाइट अधिष्ठान कार्य जिला परिषद के प्रयास से हुआ जिसका उदघाटन विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद डॉ परितोष सिंह एम सी बी ऑन कर किया उदघाटन इन दोनों नेताओं के कर कमलों से उदघाटन सम्पन्न हुआ
अन्ना चौक से एन एच 33 तक एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की मांग को विधान सभा में उठाने के लिए स्थानीय जनों द्वारा मंगल कालिंदी जी का स्थानीय जनों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि गोविंदपुर अन्ना चौक से लेकर रामपुर गिट्टी मशीन तक हमेशा दुर्घटना होते रहता है कुछ दिन पहले भी दो व्यक्तियों का दुर्घटना में देहांत हो गया। इसे देखते हुए रोड लाइट लगाया गया। आने वाले दिनों में विभिन्न जगहों पर रोड लाइट लगाया जाएगा।
जिला परिषद डॉ परितोष ने कहा कि अन्ना चौक से गिट्टी मशीन तक बिजली पोल और तार नहीं रहने के कारण वहां घना अंधेरा रहता था। बिजली विभाग के सहयोग से पोल और तार लगाया गया जिसमें आज लाइट लगा कर जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की गई
इस अवसर पर रामनवमी सिंह, अशोक सिंह, श्याम किशोर सिंह,प्रकाश दुबे, राजबान सिंह, राजू पात्रों, अरविंद साहू, मनोज गुप्ता, सत्यजीत बनर्जी, संजय सिंह, अरविंद सिंह, ऐश नंदन सिंह, निकेश सिंह, मृत्युंजय महतो, सुमन सिंह,प्रशांत चौधरी, उज्जवल कुमार, बालाजी भगत, विजय कुमार , दिवाकर सिंह, बीरबल सोय, राहुल पात्रों, गोविन्द जोरा, अमित कालिंदी, आर्यन पूर्ति, सरिता कालुंडिया,लक्ष्मी नाग, आरती सोरेन सहित भारी संख्या में बस्ती वासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी डॉ परितोष सिंह जिला परिषद सदस्य ने दी है