Uncategorized
गम्हरिया थानांतर्गत मुर्गागुतू में शराब अड्डा पर छापेमारी किया गया
छापेमारी के क्रम में 300.00 किलो जवा महुआ विनष्ट किया गया और 20 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया गया

सरायकेला खरसावां – सरायकेला अधीक्षक उत्पाद सरायकेला के निर्देशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में आज गम्हरिया थानांतर्गत मुर्गागुतू में शराब अड्डा पर छापेमारी किया गया छापेमारी के क्रम में 300.00 किलो जवा महुआ विनष्ट किया गया और 20 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया गया दो संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है