एम एस आई टी आई के छात्र, स्टाफ और मानगो सिविल डिफेंस के वालेंटियर और आज़ाद नगर जवाहर नगर मानगो निवासी इससे फायदा हासिल कर सकते हैं
किसी मरते हुए व्यक्ति को बचाना बहुत ही पुण्य का काम है

जमशेदपुर- आज भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद की पुण्यतिथि पर और विश्व स्क्वॉड एंड गाइड दिवस के शुभ अवसर पर ‘एम एस आई टी आई मानगो जमशेदपुर में फास्ट एड एण्ड सीपीआर अवेयरनेस प्रोग्राम सिविल डिफेंस मानगो डिवीजन के साथ संयोग से रखा गया है।
जिसमें एम एस आई टी आई के छात्र, स्टाफ और मानगो सिविल डिफेंस के वालेंटियर और आज़ाद नगर जवाहर नगर मानगो निवासी इससे फायदा हासिल कर सकते हैं किसी मरते हुए व्यक्ति को बचाना बहुत ही पुण्य का काम है।
सिविल डिफेंस के “डी पी टी चीफ वॉर्डन दया मिश्रा काशिफ् रज़ा खान , इरफान आलम , तारीख आलम इश्तियाक, जेड रहमान और एम एस आई टी आई के डायरेक्टर खालिद इकबाल ने कहा कि सीपीआर एक कला का नाम है जिसे हर व्यक्ति को सीखना चाहिए एक्सीडेंट हार्ट अटैक भीड़ के दौरान घबराकर बहुत से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो जाती है और वह बेहोश हो जाते हैं उनको सीपीआर देकर बचाया जा सकता है जान है तो जाहान है इंसानी कीमत तमाम चीजों से ज्यादा कीमती है इसे बचाने के लिए हरेक कोशिश करनी चाहिए
इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में प्रिंसिपल मेहरुन्निसा रोमी, परमेश्वर पांडे, अर्शी, नूर जहां, मंतशा आलिया, बुशरा, सबा परवीन ,फैयाज अहमद मुर्शीद,दिलशाद, अब्दुल, मासूम, नासिर इन लोगों के सहयोग से आज का प्रोग्राम सफल बनाया गया हरेक महीने एक अवेयरनेस प्रोग्राम मिस आईटीआई में रखा जाता है