एक शादी शुदा आदमी बिना तलाक लिए दूसरी ब्राह्मण लड़की के साथ भगा कर शादी कर लिए जाने से लड़की के पूरे परिवार में शोक का माहौल पैदा कर दिया है
कांड्रा थाना द्वारा शिकायत नहीं लिए जाने से क्षुब्ध होकर लड़की के माता के द्वारा आरक्षी अधीक्षक सरायकेला के पास लिखित शिकायत की गई

सरायकेला खरसावां – सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा आजाद बस्ती निवासी राजेश मंडल एक शादी शुदा व्यक्ति है के द्वारा एक ब्राह्मण लड़की को बहला फुसला कर भगा कर मंदिर में शादी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है एक शादी शुदा आदमी बिना तलाक लिए दूसरी ब्राह्मण लड़की के साथ भगा कर शादी कर लिए जाने से लड़की के पूरे परिवार में शोक का माहौल पैदा कर दिया है इसकी शिकायत लड़की के माता पिता द्वारा कांड्रा थाना में करने गए थे लेकिन कांड्रा थाना प्रभारी द्वारा इसकी शिकायत को नहीं लिया गया हालांकि कानून है कि एक बालिग लड़के लड़की अपने मन से प्रेम विवाह कर सकते हैं लेकिन लड़की के गार्जियन के द्वारा आपत्ति किए जाने पर यह मामला जांच का भी विषय बनता है,और वैसे लड़के जो पूर्व से शादी शुदा है बिना तलाक के दूसरी शादी कर लेना एक कानूनन अपराध है जिस पर की थाना प्रभारी द्वारा शिकायत नहीं लेना और उस पर कारवाई के लिए कोई जांच नहीं बैठाना थाना प्रभारी की गलत मंशा और मानसिकता को उजागर करता है चुंकि थाना को प्रथम न्यायालय का मान्यता प्राप्त है यदि उसके द्वारा कोई भी विवाद को नहीं सुलझाया जाता है तो शिकायत करने के लिए उसके ऊपर अधिकारी और कोर्ट जाने का रास्ता साफ हो जाता है इसी क्रम में कांड्रा थाना द्वारा शिकायत नहीं लिए जाने से क्षुब्ध होकर लड़की के माता के द्वारा आरक्षी अधीक्षक सरायकेला के पास लिखित शिकायत की गई है हालांकि उक्त लड़की की शादी भी लगभग तय की जा चुकी थी,उसकी शादी होने वाली थी,लेकिन पूर्व से शादी शुदा होकर भी बहला फुसला कर भगा कर गार्जियन के मर्जी के विरुद्ध दूसरी शादी कर लेना एक कानूनन अपराध है जिस पर थाना द्वारा मौन रह जाना अपराध और अपराधी को संरक्षण देना माना जा रहा है, थाना द्वारा उसकी शिकायत को नहीं लिया जाना समाज में अपराध की संरचना को जन्म देना साबित हो रहा है और लड़के के पिताजी, फूफी,उसके चाचा के द्वारा गुंडा मंगवाकर लड़की के भाई बाप को मार देने की भी धमकी दे रहा है जो भी मामला हो जांच का विषय है और कारवाई की भी जरूरत है
रपट जगन्नाथ मिश्रा