भुइयां डीह कालिंदी समिति भवन प्रांगण में सीतारामडेरा थाना शांति समिति का एक बैठक होली एवं रमजान ईद को लेकर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विनय प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया
होली में विशेष रूप से हुड दंगों एवं झूठे अफवाह फैलाने बालों की कड़ी नजर रखेगी ऐसी कोई भी अप्रिय सूचना पुलिस को तुरंत दें साथ ही नशेड़ीयों गाड़ी रेस ड्राइव पर सख्त करवाई कि जाएगी

जमशेदपुर- आज भुइयां डीह कालिंदी समिति भवन प्रांगण में सीतारामडेरा थाना शांति समिति का एक बैठक होली एवं रमजान ईद को लेकर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विनय प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया इस मौक़े पर जेएनएसी के पदाधिकारी मुकेश कुमार पुलिस पदाधिकारी लाल मनी प्रजापति जयदेव कुमार दास उपस्थित थे बैठक को सम्बंधित करते हुए शांति समिति वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि होली भाई चारे के साथ मनायें बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि होली में विशेष रूप से हुड दंगों एवं झूठे अफवाह फैलाने बालों की कड़ी नजर रखेगी ऐसी कोई भी अप्रिय सूचना पुलिस को तुरंत दें साथ ही नशेड़ीयों गाड़ी रेस ड्राइव पर सख्त करवाई कि जाएगी होली रंगों का खुशियां का पर्व शांति प्रिय माहौल में मनाये साथ ही ईद रमजान पर नमाज के समय विधि व्यवस्था बनाए रखें बैठक का संचालन शांति समिति सदस्य जसपाल सिंह ने किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन शांति समिति सदस्य शम्भु मुखी ने दिया बैठक मे मुख्य रूप से चंद्रशेखर मिश्रा जसपाल सिंह पवन अग्रवाल शम्भु मुखी तारा चंद कालिंदी रविंद्र मिश्रा संजय नंदी मो कमाल सरवर मो अरशद निमाई मंडल सविता दास मन्नु मंडल झरना पाल मो जायनुद्दीन नवीन मिश्रा अजय गुप्ता गोपाल कृष्णा कालिंदी राहुल गोस्वामी विनोद राम आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे