बागबेड़ा में केबल ऑपरेटर को लगी गोली टीएमएच में भर्ती
घायल महेश खुद ही बाइक चलाकर टीएमएच पहुंचे जहां उनका इलाज जारी है

बागबेड़ा में केबल ऑपरेटर को लगी गोली टीएमएच में भर्ती
जमशेदपुर- होली के दिन बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 में शुक्रवार शाम तीन राउंड फायरिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि आपसी पुरानी रंजिश में केबल ऑपरेटर महेश प्रसाद को कुछ लोगों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महेश का इलाज टीएमएच में चल रहा है. महेश के अनुसार पड़ोस में रहने वाले संदीप सिंह ने फायरिंग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
बताया जाता है कि तीन गोली चलाई गई थी हालांकि छिना- झपटी में संदीप का निशाना चूक गया और गोली महेश के गाल और कान को छूती हुई निकल गई।घायल महेश खुद ही बाइक चलाकर टीएमएच पहुंचे जहां उनका इलाज जारी है
पुलिस का कहना है कि यह घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल महेश की हालत स्थिर है.महेश ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़े थे तभी संदीप सिंह, राकेश, नीरज और धनंजय ने उन पर हमला कर दिया इस दौरान उनके घर में मौजूद महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार किया गया। महेश के अनुसार आरोपियों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की लेकिन दो मिस फायर हो गया, जबकि एक गोली उन्हें लग गई