बागबेड़ा कॉलोनी में मुखिया के द्वारा अवैध कनेक्शन देकर पैसा वसुली करने के मामले को लेकर सौंपा मांग पत्र
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राज कुमार गौड़ के द्वारा अवैध कनेक्शन देकर पैसा वसूली करने का मामला एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना चिंताजनक विषय है

बागबेड़ा कॉलोनी में मुखिया के द्वारा अवैध कनेक्शन देकर पैसा वसुली करने के मामले को लेकर सौंपा मांग पत्र
जमशेदपुर- बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष राज नारायण यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा
बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज नारायण यादव ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राज कुमार गौड़ के द्वारा अवैध कनेक्शन देकर पैसा वसूली करने का मामला एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना चिंताजनक विषय है। उन्होंने कहा कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के लिए है। जबकि बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना बागबेड़ा कॉलोनी से बाहर आसपास के बस्तियों के लिए है। इस कारण बागबेड़ा कॉलोनी से बाहर आसपास के बस्तियों को वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जोड़ने की बात कहे है। उन्होंने कहा कि लगभग 500 अवैध कनेक्शन मुखिया राजकुमार गौड़ के द्वारा दिए जाने पर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित रोड नंबर 6 एवं रोड नंबर 3 में पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे कि लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में उन्होंने जिला उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त से मामले को अवगत भी करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुखिया राज कुमार गौड पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। जिसका जिम्मेवार संबंधित पदाधिकारी होंगे।
इस मौके पर बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज नारायण यादव, ओम प्रकाश, रवि, बीरेंद्र कुमार आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।