औद्योगिक-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त सरायकेला-खरसावां रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति मे अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर (कपाली) प्रांगण मे समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
प्रथम चरण में पॉलीटेक्निक सॉल्यूशंस प्रा० लि० जमशेदपुर और अल-कबीर पॉलिटेक्निक जमशेदपुर ने समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए तथा द्वितीय चरण में आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर, जमशेदपुर और अल-कबीर पॉलिटेक्निक जमशेदपुर के बीच समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए

सरायकेला खरसावां- आज औद्योगिक-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त सरायकेला-खरसावां रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति मे अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर (कपाली) प्रांगण मे समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिले के औद्योगिक और शैक्षणिक विकास हेतु अल-कबीर पॉलिटेक्निक ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर और अन्य उद्योगों के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में पॉलीटेक्निक सॉल्यूशंस प्रा० लि० जमशेदपुर और अल-कबीर पॉलिटेक्निक जमशेदपुर ने समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए तथा द्वितीय चरण में आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर, जमशेदपुर और अल-कबीर पॉलिटेक्निक जमशेदपुर के बीच समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने विद्यार्थियों के उत्थान हेतु जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने की बात कही
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा देकर उनकी उद्योगों में भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस एम० ओ० यू० हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में किया गया