अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
समारोह में उपस्थित कामकाजी महिलाओं के साथ गृहिणियों ने भी सक्रिय भागीदारी की जिससे समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित हुई इस मौके पर रानी गुप्ता ने होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी महिलाओं को संस्था की ओर से ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
जमशेदपुर- सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन की वरिष्ठ उपनिदेशक, समाजसेवी रानी गुप्ता के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया
आज बारीडीह स्थित उनके आवासीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दूर दराज से समाज के विभिन्न वर्गों की सैकड़ों महिलाएं उत्साहपूर्वक भाग लिए
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं
समारोह में उपस्थित कामकाजी महिलाओं के साथ गृहिणियों ने भी सक्रिय भागीदारी की जिससे समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित हुई इस मौके पर रानी गुप्ता ने होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी
महिलाओं को संस्था की ओर से ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने एकता के संदेश पर जोर देते हुए कहा हमारी संस्था जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था समाज में समरसता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड समाजसेवा के प्रतिबद्धता और महिलाओं की उत्थान के लिए निरंतर प्रयासों के प्रतीक है।
संस्था भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए तत्पर रहेगी। वहीं अन्य अतिथियों में सविता कुमारी, दीपा कुमारी, नीतू सिंह, मीना कुमारी सहित अन्य सम्मानित महिलाएं उपस्थित रहीं।सभी ने अपने अनुभव साझा करते हुए महिला सशक्तिकरण पर अपने विचारों को साझा किया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं और माताओं ने एक दूसरे को रंग बिरंगे अबीर लगाकर पारंपरिक गीतों एवं नृत्यों के माध्यम से खूब आनंद उठाया। जिससे समारोह में उत्साह का माहौल बना रहा