साहित्यिक संस्था सुरभि की ओर से 15 मार्च की शाम रविंद्र भवन साकची में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह संस्था का 25 वां हास्य कवि सम्मेलन था
इस अवसर पर उदघाटनकर्ता और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा के साथ उपस्थित थे।

जमशेदपुर- साहित्यिक संस्था सुरभि की ओर से 15 मार्च की शाम रविंद्र भवन साकची में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह संस्था का 25 वां हास्य कवि सम्मेलन था।
इस अवसर पर उदघाटनकर्ता और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा के साथ उपस्थित थे।
दीप प्रज्वलित कर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी भाग दौड़ वाली जिंदगी में जीवन का आनंद लेने का कभी-कभी मौका मिलता है वह सबसे महत्वपूर्ण जीवन का क्षण होता है हम लोग कोविढ के झंझावात से निकलकर अपने जीवन जी रहे हैं। यह सब कवि हमारे लिए और देश के लिए बहुत जरूरी है उन्होंने सुरभि मंच के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद द़ोदराजजका अग्रवाल को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
कवि सम्मेलन में सुरभि परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी को पगड़ी एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया कवियों ने बताया कि प्यार एक तरफ से होता है, तो सजा देता है और दोनों तरफ से होता है, तो मजा देता है।
अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में जबलपुर से सुदीप भोला, अलवर से विनीत चौहान, रायपुर से रमेश विश्वहर, कानपुर से हेमंत पांडे, राजस्थान से बुद्धि प्रकाश दधीच और मध्य प्रदेश से शिवपुरी ने अपने हास्य व्यंग्य रचनाओं से सभी को काफी गुदगुदाया
इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।