टाटा समुह की कम्पनियों के लिए अनमोल है जिन्हें पूरा करने के लिए हमेशा समुह की कम्पनियां तत्पर रहती है
प्रत्येक वर्ष जे.एन. टाटा की जयंती पर नेत्र शिविर का आयोजन जेमी पोल के संयोजन में आयोजित किया जाता है

जमशेदपुर- टाटा समुह के संस्थापक जमशेदजी नसरवान जी टाटा महान उद्योगपति के साथ एक ऐसे महान विचारक रहे, जिन्होंने उद्योग की समग्रता को परिभाषित किया और बताया कि समाज उसका अभिन्न अंग है किसी उद्योग का विकास सिर्फ उत्पादकता में नहीं बल्कि उसके साथ समाज के गुणवत्तापूर्ण विकास में निहित है और यह बातें आज टाटा समुह की कम्पनियों के लिए अनमोल है जिन्हें पूरा करने के लिए हमेशा समुह की कम्पनियां तत्पर रहती है। उक्त विचार आज बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 186 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ के उदघाटन के अवसर पर टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल के प्रबंध निदेशक पी. के. घोष ने व्यक्त किया। श्री घोष ने कम्पनी सचिव कृति खेमका और रेड क्रॉस सोसायटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ मिलकर मरीज वार्ड का फीता काटकर शिविर का उदघाटन किया। रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने जेमी पोल के पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। प्रत्येक वर्ष जे.एन. टाटा की जयंती पर नेत्र शिविर का आयोजन जेमी पोल के संयोजन में आयोजित किया जाता है। आज 132 नेत्र रोगियों की जांच टाटा मुख्य अस्पताल की नेत्र चिकित्सक डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया, 52 नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया, जिनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा आज नेत्र जांच सत्र के दौरान कार्यकर्ता अशोक कुमार घोषाल, राकेश कुमार, राधे श्याम कुमार, श्याम कुमार, प्रकाश भानु महतो, हीरालाल मुख्य रूप से सक्रिय रहकर इसे सफल बनाया
जमशेदपुर- जमशेदजी नसरवान की जयंती जमशेदपुर के लिए एक उत्सव की तरह है और यहां रहने वाले नागरिक उनके प्रति अपनी श्रद्धाभाव रखते हैं, रेड क्रॉस से जुड़े सभी एसडीपी डोनर्स ने मार्च महीने के सभी एसडीपी डोनेशन को जे.एन.टाटा की जयंती पर अपने श्रद्धासुमन के रूप में अर्पित करने का भाव दिखाया है जिस क्रम में टाटा स्टील कर्मी सौमेन्द्र बस्तिया ने अपना 17वां एसडीपी डोनेशन महान टाटा की जयंती पर समर्पित कर मानवता की सेवा की। इसी क्रम में रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं में टाटा स्टील के अंकुश कुमार ने अपना 23 वां टाटा स्टील के ही अनुराग मिश्रा ने अपना 14वां, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतिश जैन ने अपना 14वां, टाटा स्टील यूनियन कमिटी मेम्बर दिनेश कुमार सिंह ने अपना 17 वां एसडीपी डोनेशन कर पीड़ित मानवता की सेवा की। रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभु नाथ सिंह एवं रेड क्रॉस सोसायटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह एसडीपी डोनर्स का आभार जताया है मानद सचिव श्री सिंह ने कहा कि आने वाले गर्मी के समय में रक्त की चुनौतियां रहेंगी, जिसे रक्तदान और रक्तदाताओं के जागरुकता से ही सामना किया जा सकेगा
जमशेदपुर – तेलांगना, जनगांव जिला में भटक कर पहुंची सुनीता पूर्ति अब अपने परिवार के बीच गांव रेंगारबेड़ा, सोनुआ, पश्चिमी सिंहभूम पहुंच गयी। रेड क्रॉस सोसायटी, पूर्वी सिंहभूम का एक जनजातीय महिला को परिवार से मिलाने का यह अभियान सफलता पूर्वक एक सुखद अनुभूति के साथ सम्पन्न हो गया। ज्ञातव्य हो कि तेलांगना जनगांव, वनस्टॉप सेन्टर में रेस्कयू कर लायी गयी सुनीता पूर्ति के लिए के वहां के समाज कल्याण अधिकारी द्वारा, रेड क्रॉस सोसायटी पूर्वी सिंहभूम विजय कुमार सिंह को किये गये एक फोन ने इस अभियान को एक सही राह दिखाया। ज्ञातव्य हो कि तेलांगना में ही एक वर्ष पूर्व भटककर पहुंची एक जनजातीय महिला और उसके बच्चे के लिए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने अभियान चलाकर उसे घर तक पहुंचाने में मदद की थी