वर्तमान की परीक्षा जीवन की परीक्षा का आधार-भगवान भाई
वर्तमान की परीक्षा में कापी नहीं करें जो कापी करेगा भविष्य में भी नशा करने की बुरे आदतों की कापी करेगा

वर्तमान की परीक्षा जीवन की परीक्षा का आधार-भगवान भाई
जमशेदपुर – वर्तमान की परीक्षा में कापी नहीं करें जो कापी करेगा भविष्य में भी नशा करने की बुरे आदतों की कापी करेगा । हैंड राइटिंग सुंदर स्वच्छ हो तब आपका व्यक्तित्व भी स्पष्ट रहेगा । तनाव रहित परीक्षा दें तब भविष्य में जीवन की हर परीक्षा में तनाव मुक्त होकर पास कर सकेंगे । वर्तमान की परीक्षा भविष्य के जीवनभर के परीक्षा का आधार है उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहा वे डी एन कमानी उच्च विद्यालय, बिष्टुपुर में वर्तमान की परीक्षा का महत्व विषय पर बोल रहे थे
भगवान भाई ने कहा कि जो विषय कमजोर है उस पर ज्यादा ध्यान दें अगर उसमें फेल हो गए तो भी फेल कहेंगे भविष्य में एक दुर्गुण फेल करेगा । बड़ों का आशीर्वाद भी अवश्य है
भगवान भाई जी ने कहा कि परीक्षा का समय छात्रों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है लेकिन यह समय तनाव और दबाव का कारण भी बन सकता है इस समय सकारात्मक दृष्टिकोण से इस तनाव को कम किया जा सकता है। छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्त रखना है परीक्षा के समय स्वयं को आत्मविश्वास से भरपूर करना है अपने समय प्रबंधन, स्वस्थ जीवनशैली और सकारात्मक सोच के महत्व पर ध्यान रखें
उन्होंने बताया कि हमेशा विद्यार्थियों को मुल्यांकन,आचरण,अनुकरण,लेखन,व्यवहारिक ज्ञान इत्यादि पर जोर देना होगा वर्तमान के समाज में मूल्यों की कमी हर समस्या का मूल कारण है
प्रिंसिपल गालू गोराई ने भी अपना उदबोधन देते हुए कहा की नैतिक शिक्षा से ही छात्र-छात्राओं में सशक्तिकरण आ सकता है
स्थानीय ब्रह्माकुमारीज राजयोग सेवा केंद्र बिष्टुपुर की राजयोग शिक्षिका बी के रेणु बहन ने भी अपना उदबोधन दिया और कहा की जब तक जीवन में आध्यात्मिकता नहीं है तब तक जीवन में नैतिकता नहीं आती है । उन्होंने भगवान भाई का परिचय देते हुए कहा कि भगवान भाई ने 5000 से अधिक स्कुलों में और 800 अधिक जेलों (कारागृह) नैतिक शिक्षा का पाठ पढाया है जिस कारण उनका नाम इण्डिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में दर्ज हुआ है
कार्यक्रम संयोजक जमशेदपुर ब्रह्माकुमारीज संभाग की प्रभारी बी के अंजू दीदी ने भी अपनी शुभकामना दिया |
अंत में बी के भगवान भाई ने मन की एकाग्रता बढाने हेतु राजयोग मेंडिटेशन भी कराया
सीनियर शिक्षिका रंजना कुमारी भी अपना उदबोधन देते हुए कहा कि वर्तमान में बच्चों को मूल्य शिक्षा आवश्यक है कार्यक्रम में नीलम सिंह , बी के वंदना और शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित थे