विधायक सरयू राय द्वारा मनोनीत जनसुविधा प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपा
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से उप नगर आयुक्त को बताया कि सोनारी कदमा, बिष्टुपुर जैसे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से संबंधित क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं कचरा उठाव एवं हाइमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट का मरम्मती कार्य में पदाधिकारियों के उदासीन रवैये को लेकर नागरिकों में काफी आक्रोश है

जमशेदपुर- जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में नाली जाम रहने कचरों का उठाव समय पर नहीं होने, हाईमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट का मरम्मती समय पर नहीं होने से हो रही आम नागरिकों की परेशानियों को लेकर विधायक सरयू राय द्वारा मनोनीत जनसुविधा प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से उप नगर आयुक्त को बताया कि सोनारी कदमा, बिष्टुपुर जैसे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से संबंधित क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं कचरा उठाव एवं हाइमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट का मरम्मती कार्य में पदाधिकारियों के उदासीन रवैये को लेकर नागरिकों में काफी आक्रोश है। समय पर साफ-सफाई एवं कचरा उठाव नहीं होने के कारण लागों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पदाधिकारियों को सूचित करने के पश्चात भी वे इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और सफाई की स्थिति के विषय में जानकारी लेने पर कई बहाने बनाकर टाल देते हैं।
ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित बिंदुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया:
1. संवेदकों द्वारा निविदा की शर्तों के अनुरूप मजदूरों को सफाई कार्य में नहीं लगाना।
2. सोनारी, कदमा के गैर कम्पनी क्षेत्रों में कचरों से नाली जाम रहना।
3. चैक-चैराहों पर से कचरों का उठाव समय से नहीं होने के कारण कचरो का अंबार लगना तथा दुर्गंध उत्पन्न होना।
4. घर-घर कचरा उठाव नियमित नहीं होना तथा गाड़ी खराब होने का बहाना बनाना।
5. जेसीबी और ट्रैक्टर उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाकर टालते रहने के कारण कई स्थानों पर कचरों का अंबार लग जाना
प्रतिनिधिमंडल ने उप नगर आयुक्त को बताया कि यदि उपर्युक्त समस्याओं का समाधान की दिशा में 6 मार्च, 2025 तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होती है और इसका संतोषजनक परिणाम नहीं मिलता है तो इसके पश्चात दिनांक 7 मार्च, 2025 को आम नागरिकों के साथ जमशेदपुर अक्षेस के गेट पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि सफाई संवेदकों का टेंडर समाप्त हो गया है। शीघ्र टेंडर के माध्यम से संवेदक बहाल होंगे और साफ-सफाई एवं कचरा उठाव के कार्य में गंभीरता पूर्वक लग जाएंगे। उन्होंने ठोस आश्वासन दिया कि वे इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं जो भी कमियाँ हैं उसे दूर कर लिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के जनसुविधा प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रसाद, स्वास्थ्य सेवा प्रतिनिधि नीरज सिंह, बिष्टुपुर के प्रतिनिधि सन्नी सिंह, साकची के प्रतिनिधि विवेक पाण्डेय, मानगो के प्रतिनिधि पिंटु सिंह, उलीडीह के प्रतिनिधि संतोष भगत, प्रदीप सिंह, अतुल सिंह उत्तम कुमार आदि उपस्थित थे।