उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता जिला कौशल विकास समिति की बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी
केंद्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले ऐसे छात्र जो स्वरोजगार से जुड़ना चाहते हैं उन्हें नियमानुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करें

सरायकेला खरसावां – उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता जिला कौशल विकास समिति की बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी। बैठक मे मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं सभी विभाग के सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे
इस दौरान श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड में संचालित बिरसा कौशल प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न क्षेत्र में दी जा रही प्रशिक्षण तथा सेसनवार उपलब्ध छात्राओं की जानकारी समिति सदस्यों को दिया गया। उपायुक्त से श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर को विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए औद्योगिक संस्थानों में आवश्यकता अनुरूप क्षेत्र मे प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में बिरसा कौशल प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो इस दिशा मे अग्रतर कार्यवाही सुनिश्चित करने, विभिन्न माध्यम से प्रशिक्षण कौशल केंद्र का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शत प्रतिशत इच्छुक लोगों को उनके इच्छानुरूप क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने तथा स्थानीय स्तर पर नियोजित करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने के निर्देश दिए उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षण प्रदान कर चुके छात्रों को चिन्हित करें तथा उन्हें इच्छानुरूप रोजगार/ स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में प्रयास करें। उपायुक्त ने कहा कि केंद्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले ऐसे छात्र जो स्वरोजगार से जुड़ना चाहते हैं उन्हें नियमानुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करें