सोनारी मेरीन ड्राइव स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्य सेवा केंद्र यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव जयंती मनाई गई
बी के अंजू दीदी ने 28 तारीख से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क राज योग मेडिटेशन शिविर के लिए शहर वासियों का आहवान किया

जमशेदपुर- सोनारी मेरीन ड्राइव स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्य सेवा केंद्र यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव जयंती मनाई गई
कार्यक्रम की शुरुआत अमरनाथ की मंगल आरती से हुई उसके पश्चात शिव ध्वजारोहण भी हुआ
शिव जी के द्वादश ज्योतिर्लिंग के अदभुत दर्शन और उसकी आरती एवं 108 शिवलिंग तथा महादेव की आरती सभी उपस्थित अतिथि गणों ने साथ में किया
ध्वजारोहण के दौरान व्यर्थ मुक्त जीवन एवं क्रोध मुक्त जीवन को अपनाने के लिए अच्छे संकल्पों को अपने जीवन में धारण करने के लिए सभी ने प्रतिज्ञा भी की
कार्यक्रम के दौरान विमेंस विश्व विद्यालय की वीसी,डॉक्टर चावला,मोहन कर्मकार ,विजय कुमार मेहता तथा उनकी धर्मपत्नी ,डॉ बी आर मास्टर एलआईसी के ब्रांच मैनेजर,तरु बहन कमानी स्वामी मुक्तानंद ( सेक्रेटरी बीएसएस जमशेदपुर ) स्वामी सोमेश्वरानंद (बीएसएस सोनारी ) ने आरती करके इस कार्यक्रम को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की बी के अंजू दीदी ने 28 तारीख से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क राज योग मेडिटेशन शिविर के लिए शहर वासियों का आहवान किया अनेक शिव भक्तों ने इस महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को जाना एवं इस कार्यक्रम का लाभ उठाया