Uncategorized

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की जिला-शाखा की बैठक आयोजित

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम करने का लिया गया निर्णय

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की जिला-शाखा की बैठक आयोजित

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम करने का लिया गया निर्णय

जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की जिला-शाखा की बैठक तुलसी भवन बिष्टुपुर के प्रयाग कक्ष में आयोजित की गई जिसमें जिला एवं प्रान्त के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष-सचिव ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी कार्यक्रमों में समाज की एकता को मजबूत करना और उसे और बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा करना था।

मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने सदस्यों का स्वागत गुलाब के फूल के साथ किया और पूरी सभा ने मारवाड़ी समाज के लिये करतल ध्वनि से तालियां बजाई। मुकेश मित्तल ने जिला-शाखा के समन्वय पर बल देते हुए बताया कि हमें आपसी तालमेल बैठाकर काम करने की आवश्यकता है ताकि एक मजबूत एवं उज्ज्वल समाज के निर्माण में हम एक ईंट जोड़ सकें। उन्होंने प्रत्येक शाखा से साल में चार कार्यकम करने का आहवान किया (गर्मी में शर्बत वितरण, ठंडा में कंबल वितरण, मारवाड़ी भाषा पर आधारित कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान एवं प्रेरणादायिक कार्यशाला) और इस बात पर बल दिया कि कार्यक्रम भले ही छोटे हों किंतु ऐसे होने चाहिए जिससे समाज को प्रेरणा और लाभ मिल सके। अध्यक्ष ने पुनः समाज के लिए एक स्थायी कार्यालय की आवश्यकता पर बल दिया बैठक में आगामी राजस्थान दिवस 2025 के भव्य आयोजन की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम करने पर बल दिया। सदस्यों ने इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की योजना बनाने और उन्हें सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सुझाव भी दिए।

सभा को मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया, मारवाड़ी सम्मेलन के संरक्षक धर्म चंद्र पोद्दार एवं श्रवण कुमार देबुका, सम्मानित सदस्य मयूर संघी एवं विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव ने भी संबोधित किया

 

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने सुचारू रूप से बैठक आयोजित की और अपनी भावनाओं से सभा को अवगत कराया। मीडिया प्रभारी अंकित मोदी एवं उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल और पवन अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष-सचिव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें मुख्य रूप से सुनील सोंथालिया, मनोज अग्रवाल (एएसएल), कमल लड्ढा, दीपक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामुका, महाबीर अग्रवाल(अधिवक्ता), पवन अग्रवाल पप्पी, अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मालीराम अग्रवाल, लाला जोशी, लखन लाल अग्रवाल एवं कैलाश प्रसाद अग्रवाल उपस्थित रहे। अल्पाहार के साथ धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विजय कुमार गोयल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!