Uncategorized
मिथिला विकास मंच के द्वारा सवा लाख पार्थिव पूजन का आयोजन
महाशिवरात्रि के अवसर पर मिथिला विकास मंच गम्हरिया के तत्वाधान में दुर्गापूजा मैदान में सवा लाख महादेव पूजन किया गया

मिथिला विकास मंच के द्वारा सवा लाख पार्थिव पूजन का आयोजन
सरायकेला खरसावां गम्हरिया- आज महाशिवरात्रि के अवसर पर मिथिला विकास मंच गम्हरिया के तत्वाधान में दुर्गापूजा मैदान में सवा लाख महादेव पूजन किया गया
इस अवसर पर जजमानों के रूप में साथ पंडितों द्वारा पूजा अर्चना की गई उसमें पंडित प्रिया नाथ, रिंकू ठाकुर ,प्रवीण चौधरी, विवेक झा, आर के मिश्रा पीतांबर ठाकुर, और फूल कांत झा सहित सात जजमान के रूप में उपस्थित थे
पंडित के रूप में आमोद पाठक बद्रीनारायण झा और इस मौके पर अश्वनी ठाकुर दिलीप, नवल चौधरी बुलन पाठक गोविंद झा ब्रह्मानंद ,अनिल झा श्रेष्ठ,आनंद झा संजय चौधरी इत्यादि अन्य कई लोग उपस्थित थे। लाख राम महादेव पुजन का पुरा
कार्यक्रम मिथिला विकास मंच के तत्वाधान में आयोजित किया गया था