केंद्र सरकार के 2025 के आम बजट पर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति सदस्य रियाजउद्दीन खान की प्रतिक्रिया
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रियाजउद्दीन खान ने केंद्र सरकार के 2025 के आम बजट को कुर्सी बचाओ बजट की संज्ञा दी है

केंद्र सरकार के 2025 के आम बजट पर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति सदस्य रियाजउद्दीन खान की प्रतिक्रिया
जमशेदपुर- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रियाजउद्दीन खान ने केंद्र सरकार के 2025 के आम बजट को कुर्सी बचाओ बजट की संज्ञा दी है।
उन्होंने कहा कि यह बजट केंद्र सरकार की दो बैसाखियों नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को खुश करके सिर्फ केंद्र सरकार को बचाने का उपाय किया है और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अपना वोट बैंक बनाने के लिए बिहार पर विशेष ध्यान दिया है वहीं बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड की अनदेखी की गई है जो की पक्षपात पूर्ण रवैया है। इस बजट में झारखंड को कुछ नहीं मिला जबकि हम लोग उम्मीद कर रहे थे की खनिज संपदा से भरे झारखंड में खनिज पर आधारित कैप्टिव उद्योग लगाने के लिए केंद्र सरकार कुछ विशेष प्रावधान लाएगी और झारखंड को कुछ विशेष पैकेज देगी जबकि ऐसा नहीं हुआ
वरिष्ठ नागरिकों के रेल किराए में भी कोई छूट नहीं दी गई है। पूर्व की सरकार द्वारा रेल किराए में दी गई छूट की भी पुनः बहाली नहीं हुई
रोजगार देने के लिए कोई समय बद्ध कार्यक्रम इस बजट में नहीं है। किसानों को एम एस पी की कानूनी गारंटी देने की भी बजट में कोई चर्चा नहीं है
रेल सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के लिए भी बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं है। अल्पसंख्यकों आदिवासियों और दलितों के विकास के लिए भी बजट में कोई प्रत्यक्ष कल्याणकारी कदम नहीं दिखा है।
मोटा मोटी इस बजट में कुर्सी बचाओ और बिहार के चुनाव को जीतने का ही नुस्खा दिखा है उक्त वक्तव्य
रियाजउद्दीन खान झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति सदस्य ने दी है